Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeFraud Theft NewsIndore Jeweller: इंदौर में ज्वेलर से ठगी का अनोखा मामला, 2 राज्यों...

Indore Jeweller: इंदौर में ज्वेलर से ठगी का अनोखा मामला, 2 राज्यों की पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस

Indore Jeweller, Jewellers Loot, Jewellers News: इंदौर के सपना संगीता क्षेत्र से एक ज्वेलरी शोरूम पर धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक्स नाम के ठग ने इंदौर के युवक को मोहरा बनाकर तमिलनाडु के व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 2 लाख रुपए की ठगी कर डाली। इतना ही नहीं उसने इन रुपयों से एक कंपनी का वाउचर भी खरीद लिया। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब इंदौर का रहने वाला युवक दूसरी बार आरोपी के कहने पर वाउचर से ज्वेलरी खरीदने गया तो वह पकड़ा गया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

भवर कुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि सपना संगीता रोड स्थित ज्वेलरी शोरूम के कर्मचारी राजेश सोलंकी ने शिकायत दर्ज करवाई की आरोपी निकुंज शाह निवासी ग्रीन वैली कनाडिया और आरोपी ठग ने धोखाधड़ी की है।

देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

दरअसल निकुंज ने 25 जून को सिल्वर क्विक कंपनी के वाउचर से 2 लाख रुपए की गोल्ड की चेन खरीदी और उसने जो वाउचर दिया था वह भी असली था और कंपनी को उसका पैसा भी ट्रांसफर हो गया। तभी अज्ञात ठग ने बताया कि 1 बिल मयंक शर्मा और दूसरा किसी और के नाम से बनवा ले इसके बाद एक्स नामक आरोपी ने निकुंज से कहा कि वह गोल्ड वो किसी और जगह पर बेचकर अपना कुछ हजार रुपए कमीशन काट ले और बाकी के रुपए उसके बताए खाते में डाल दें।

निकुंज भी उसकी बातों के अनुसार ही कार्य करता रहा। पहली बार 200000 रुपए में चैन खरीदी उसे बेचकर अपना कमीशन काटा और फिर 1 लाख 70 हजार रुपए आरोपी मास्टरमाइंड को भेज दिए। इसके बाद 11 जुलाई को आरोपी ने फिर से दूसरे वाउचर पर सोना खरीदने गया तो फिर शोरूम वालों ने भंवरकुआं पुलिस के साथ तमिलनाडु पुलिस को भी सूचना दी। इसके बाद निकुंज को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले में तमिलनाडु के किसी व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 2 लाख रुपए ठगने की शिकायत पुलिस को मिली थी। जब उस 2 लाख रुपए की ठगी की जांच हुई तो खुलासा हुआ कि रुपयों से सिल्वर क्विक कंपनी के वाउचर खरीदे गए हैं। दरअसल इस कंपनी के वाउचर देशभर में कहीं भी खरीदे जा सकते हैं। इसके बाद तमिलनाडु पुलिस को पता चला की इस वाउचर से इंदौर में सोना खरीदा गया है।

जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस भवर कुआं पुलिस के संपर्क में आई और मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद आरोपी ठग ने किसी और व्यक्ति को ठग कर उसके पैसों से सिल्वर क्विक कंपनी का वाउचर खरीदा और दूसरा वाउचर लेकर भी ज्वेलरी के शोरूम पर निकुंज को ही भेजा और कहा कि इससे गोल्ड खरीदना लेकिन दूसरी बार में निकुंज पकड़ा गया।

दिवाली 2023 तक सोने, चांदी का भाव कितना होगा

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular