Sunday, May 19, 2024
Google search engine
HomeFraud Theft NewsMumbai News: मुंबई में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ज्वेलर के घर...

Mumbai News: मुंबई में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ज्वेलर के घर से उड़ाए 18 लाख रुपए

Jewellers Loot, Jeweller Income Tax, Mumbai News, Jewellers News, मुंबई न्यूज: महाराष्ट्र की मुंबई में बॉलीवुड की चर्चित फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर दिनदहाड़े लूट करने का मामला सामने आया है।दरअसल आरोपियों ने इनकम टैक्स अधिकारी बनकर सराफा कारोबारी के घर पर पहले छापेमारी की और फिर 18 लाख रुपए की रकम जब्त करने के नाम पर रख ली और फिर फरार हो गए। बाद में परिवार को जब आरोपियों पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस में जाकर मामला दर्ज कराया है। दूसरी न्यूज में उज्जैन में ज्वेलर के यहां हुई बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है।

ये घटना पिछले हफ्ते मुंबई के सायन इलाके में हुई है। बहु चर्चित फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर 8 आरोपियों ने पहले एक पूरी गैंग बनाई। इसके बाद ये एक ज्वेलरी कारोबारी के घर में छापा मारने के लिए गए। इसके बाद तलाशी के नाम पर घर में शादी के लिए रखे गए 18 लाख रुपए जब्त कर फरार हो गए।

71000 ज्वेलर्स, सुनार और कारीगरों के नेटवर्क से जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें

आरोपियों ने इनकम टैक्स अधिकारी बनकर छापा मारा और फिर ज्वेलरी कारोबारी के परिवार को अपने फर्जी आईडी कार्ड दिखाएं। परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल ले लिए और फ्लैट को अंदर से सील कर दिया। इसके बाद छापेमारी को अंजाम दिया छापेमारी में एक अलमारी से 18 लाख रुपए बरामद किए गए जो कि परिवार ने अपनी बेटी की शादी के लिए बचा कर रखे थे।

यह 18 लाख रुपए लेकर पूरी गैंग फरार हो गई। कारोबारी को शक हुआ तो अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट से संपर्क करने पर उन्हें लूट का पता चला। तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। जब घर के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया गया तो सामने आया कि मानखुर्द से एक कार आई थी जिसकी नंबर प्लेट बदली हुई थी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि छापेमारी के दौरान इन्होंने काफी कुछ तरीका आयकर के अधिकारियों जैसा अपनाया था।

मामले में पुलिस ने CCTV कैमरों की मदद से कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया है। आरोपियों में ज्वेलरी कारोबारी के पोते के दोस्त की भी भूमिका सामने आई है। उसी ने गिरोह के सदस्यों को कहा था कि इसके लिए उन्हें 10 फ़ीसदी कमीशन भी मिलेगा। अभी पुलिस को 18 लाख रुपए की रकम नहीं मिली है।

उज्जैन में ज्वेलर के यहां हुई चोरी का खुलासा, 7.7 लाख का माल बरामद
उज्जैन में तीन सप्ताह पहले पटनी बाजार में एक सर्राफा कारोबारी के यहां चोरी की घटना सामने आई थी। इस घटना में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 7 लाख 70 हजार रुपए का माल भी बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक सुदर्शन सोनी की पटनी बाजार स्थित मकान से चोरों ने जेवर चांदी के बर्तनों 650000 नगद पर हाथ साफ कर लिया था। इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए लगभग 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक किए थे। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से माल भी बरामद किया है।

इस मामले में पुलिस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विजय चंद्रवंशी और बंटी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात के बाद बदमाश इंदौर के रास्ते पटना भाग गए थे और दो दिन पूर्व पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों बदमाश उज्जैन रेलवे स्टेशन के पास आने वाले हैं। तभी पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात करना कबूल लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सोने चांदी के जेवर रांची झारखंड में बेच दिए थे और घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को ट्रेन में बुक करा कर भी पटना भेज दिया था।

दिसंबर में सोने चांदी का भाव कैसा रहेगा, Augmont की डॉ रेनिशा चैनानी की राय

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular