Sunday, May 19, 2024
Google search engine
HomeFraud Theft Newsखटीमा के देवरी में ज्वेलर रमेश की हत्या करने वाले 3 आरोपी...

खटीमा के देवरी में ज्वेलर रमेश की हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, इस कारण चलाई थी गोली

खटीमा न्यूज, देवरी ज्वेलर न्यूज, Jeweller Murder, jewellers News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में खटीमा में ज्वेलर की हुई हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। देयूरी गांव के ज्वेलर रमेश रस्तोगी को मंगलवार को उनकी दुकान में आकर 3 बदमाशों ने गोली मार दी थी। इस घटना के बाद इलाज के दौरान सराफा कारोबारी ने दम तोड़ दिया है।

इस घटना में सर्राफा व्यापारी की गर्दन में दो गोलियां लगी और गंभीर रूप से घायल होने के कारण सर्राफा व्यापारी को बरेली के भोजीपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान सर्राफा कारोबारी ने दम तोड़ दिया है।

रमेश रस्तोगी की देवरी की शिवा मार्केट में आराधना ज्वेलर्स के नाम से दुकान थी। फायरिंग की आवाज सुनकर जब आसपास के व्यापारी बाहर आए तो बदमाश वहां से अपनी बाइक से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दुकान पर पहुंची और दुकान के सीसीटीवी फुटेज चेक किया।

71000 ज्वेलर्स, सुनार और कारीगरों के नेटवर्क से जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें

एएसपी मंजूनाथ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस ने आनन-फानन में टीम लगाकर पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी और इनपुट्स के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रमेश रस्तोगी के साथ उनका पुराना लेनदेन था।

मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ सुख्खा ने बताया कि उसने अंगूठी बनाने के लिए ज्वेलर को 20 हजार रुपए दिए थे पर उसकी अंगूठी नहीं बनी और पैसे भी वापस नहीं मिले। इसके बाद उसकी एक ज्वेलर से इस मामले में तीखी नोंकजोख भी हुई। जिसके बाद उसने बदला लेने की नीयत से ज्वेलर की हत्या कर दी।

पुलिस ने इस मामले में सुरेंद्र सिंह के अलावा विक्रमजीत और लखविंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये आदतन अपराधी हैं। टीम के त्वरित मामला सुलझाने पर एएसपी मंजूनाथ ने पुलिस की टीम को 2500 रुपए नकद का इनाम भी दिया।

2024 में सोने चांदी का भाव कैसा रहेगा, निर्मल बंग के कुणाल शाह की राय

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular