Surat News, Surat Jewellers, Gujarat Jewellers Fraud: गुजरात में एक गैंग ने कई शहरों में ज्वेलर्स से जमकर ठगी की है। गुजरात में एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है जो ज्वेलर्स को मिलावटी सोने के आभूषणों को बेच रहे थे। दरअसल सूरत समेत गुजरात के अलग-अलग शहरों में सोने के आभूषण खरीदते थे। इसके बाद उसमें 5 से 7 कैरेट के मिश्रित धातु की मिलावट कर फर्जी 916 हॉलमार्क के साथ बेचते थे। सूरत पुलिस ने ऐसे 6 ठगों को गिरफ्तार किया है।
ये आरोपी सोने की मिलावटी चेन ऊंचे दाम पर ज्वेलर्स को बेचते थे और उसके बदले में 22 कैरेट की असली सोने की चेन खरीदकर दुकानदारों के साथ धोखाधड़ी करते थे। ये लोग खुद ही मिलावटी ज्वेलरी बनाते थे। इनमें से 916 यानि 18 कैरेट की सोने की चेन में बड़ी मात्रा में मिलावट कर उसे 22 कैरेट की बनाकर बेचते थे।
71000 ज्वेलर्स, सुनार और कारीगरों के नेटवर्क से जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें
पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लाख रुपए के ज्वेलरी समेत कई चीजें बरामद की है। ऐसी खबर है कि कि आरोपियों ने गुजरात के करीब 20 ज्वेलर्स के साथ ठगी की है। ये संख्या कई ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि इन्होंने कई शहरों में वारदात की। इन आरोपियों ने गुजरात के सूरत, वलसाड, अहमदाबाद, राजकोट, जूनागढ़, मोरबी, जामनगर, गोंडल और अमरेली के कई ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया है।
दिल्ली में ज्वेलरी सप्लाई करने वाले से लाखों की लूट
जहांगीरपुरी पुलिस थाना क्षेत्र में फ्लाईओवर मुकरबा चौक पर दो बदमाशों ने पिछले हफ्ते फिल्मी अंदाज में फायरिंग करते हुए करीब 600 ग्राम सोना व 10 किलो चांदी सप्लायर से लूट लिया और फरार हो गए। इस घटना के बाद ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
सप्लाई करने वाले फरियादी संदीप ने इस घटना की जानकारी पुलिस को कॉल करके दी थी। फरियादी ने बताया कि वह जेवर लेकर जा रहा था। तभी दो बाइक सवार बदमाश आए और जमीन पर फायर किए फरियादी ने डर के मारे स्कूटी छोड़ दी और बदमाश उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गए। स्कूटी में 525 ग्राम सोना 105 ग्राम सोने की चेन व 10 किलो चांदी रखी हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू करती है।
3 साल पहले ज्वेलर के यहां डकैती डालने वाले गिरफ्तार
दरभंगा के बड़ा बाजार में अलंकार ज्वेलर्स में 3 साल पहले दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पिछले 3 साल से तलाश की जा रही थी आरोपियों ने दिनदहाड़े सोना चांदी हीरे आदि की लूट की थी।
थाना प्रभारी एचके सिंह ने बताया कि 3 वर्षों से फरार समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली गांव के गाछी टोला निवासी राम बहादुर राय के पुत्र चंदन राय उर्फ कारण राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हीरे के जेवर के 71 पीस 2 किलो 800 ग्राम सोने के जेवरात और 30 लाख रुपए नगद भी बरामद कर लिए हैं। लूट के बाद पुलिस ने 34 बदमाशों के विरुद्ध गिरफ्तारी के बाद चार्ज शीट कोर्ट में पेश की थी लेकिन चंदन फरार होकर हैदराबाद चले गया था उन्होंने बताया कि टीम ने काफी अच्छा काम किया और चंदन के आपराधिक रिकार्ड को भी खगाला जा रहा है।
ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।