Jewellers News, Jewellers Fraud: बरेली में ज्वेलरी की दुकान खोल कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। दरअसल पहले आरोपी ने लोगों से गहने गिरवी रखवा लिए और फिर उनके साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया।
इस घटना से गुस्साई भीड़ ज्वेलर्स और उसकी पत्नी को पकड़कर थाने ले गए। यहां पर दोनों पक्षों से उनकी बात सुनी जा रही है। बताया जा रहा है कि ज्वेलर्स और उसकी पत्नी दुकान पर ताला डालकर फरार हो गए थे।
देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े
अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक घटना बरेली क्षेत्र के मठ लक्ष्मीपुर में फरीदपुर क्षेत्र में हुई है। यहां पर आरोपी ने पहले एक ज्वेलर्स की दुकान खोली और फिर लोगों से गहने गिरवी रखवा लिया और उन्हें हड़प लिया। इसके बाद दोनों फरार हो गए। इस घटना के बाद गांव वालों ने आरोपी के घर पहुंच कर हंगामा किया और जब आरोपी दुकान पर पहुंचा तो यहां भी भीड़ ने उसे घेर लिया।
इसके बाद खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस बुलाई। जिसके बाद भीड़ आरोपी और उसकी पत्नी को इज्जत नगर थाने लेकर गई। यहां पर फरियादी ने बताया कि उसके 2 लाख रुपए आरोपी ने हड़प लिए हैं। इसके साथ ही कपिल पार्वती रजत भूरीबाई और छोटी नामक व्यक्तियों से भी लाखों रुपए के जेवर आरोपी ने हड़प लिए हैं।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि गांव वाले अपने जेवर वापस करने को कह रहे हैं। अगर इन लोगों ने जेवर वापस नहीं किए तो पुलिस इन पर कार्यवाही करेगी। हालांकि आपका किसी भी पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज करवाई है।
ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।