Thursday, January 23, 2025
Google search engine
HomeFraud Theft NewsJewellers News: ज्वेलर की दुकान से ज्वेलरी चुराने वाले तीन आरोपी पुलिस...

Jewellers News: ज्वेलर की दुकान से ज्वेलरी चुराने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, महाराष्ट्र से गिरफ्तार

Jewellers News, Jeweller Loot, Burhanpur Jeweller: कुछ दिनों पहले बुरहानपुर हर के एक ज्वेलर्स की दुकान से चोरों द्वारा लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 3 आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 5.5 लाख का माल भी जप्त कर लिया है।

दरअसल शहर के कमल चौक स्थित सोनी ज्वेलर्स से आरोपियों ने चांदी की ज्वेलरी सिक्के और नगदी चुराए थे। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का पता लगाया और महाराष्ट्र के जालना से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना दरअसल बीती 3 जुलाई की है।

देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

फरियादी विलास सोमवंशी ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी की दुकान के शटर तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा अलमारी में रखे चांदी के जेवर भगवान की मूर्तियां चांदी के सिक्के चोरी कर लिए गए हैं।

इस मामले में जब पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो आरोपियों की कार शिकारपुरा थाने के पास इंदौर इच्छापुर हाईवे स्थित एक वाइन शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कार का नंबर महाराष्ट्र के जालना का था।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से टाटा इंडिका कार कीमत करीब ₹400000 और चोरी की गई चांदी की चेन उन्नीस सौ ग्राम की एक चांदी की ईट जिसकी कीमत ₹145000 बताई जा रही है और नगदी करीबन 5000 इस तरह से कुल ₹550000 रुपए का माल पुलिस ने आरोपियों के पास से जप्त कर लिया है।

2025 तक सोने, चांदी का भाव

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular