Gold Smuggling, BSF, DRI Gold: कोलकाता में बांग्लादेश बॉर्डर से सटे इलाकों में दो दिनों तक बीएसएफ स्थानीय पुलिस और डी आर आई का संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 2.18 करोड़ का सोना भी जप्त किया गया है। बताया जा रहा है कि सीमा पर तस्करों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। दिसंबर की शुरूआत में ये अभियान चलाया था।
दरअसल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव में रहने वाले गरीब लोगों को पैसों का लालच देकर तस्कर अपने जाल में फसाते हैं और फिर उनसे सोने की तस्करी करवाते हैं। इसके विरुद्ध संयुक्त रूप से बीएसएफ राज्य पुलिस और डी आर आई ने एक अभियान चलाया और अभियान के दौरान 26 सोने के बिस्कुट आठ कंगन एक पिस्टल तीन कारतूस और फैंसी डील की 69 बोतल और लगभग 2 किलो गांजा जप्त किया है।
71000 ज्वेलर्स, सुनार और कारीगरों के नेटवर्क से जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें
इस अभियान में तस्करों की गिरफ्तारी भी की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पांच महिलाएं भी शामिल है। बताया जा रहा है कि सभी नदियां के विजयपुर गांव के निवासी हैं। आरोपियों के पास से जब्त किए गए सोने का कुल वजन 3.52 किलोग्राम बताया जा रहा है। जिसकी बाजार में कीमत 2.18 करोड रुपए आकी गई। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास मिले सोने और पिस्तौल को बांग्लादेश से भारत में तस्करी कर लाया गया था।
जबकि फैंसीडील और गांजे को बांग्लादेश में ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी। दरअसल बीती 30 नवंबर को बीएसएफ को मुखबिरों के माध्यम से सूचना मिली थी कि भारत और बांग्लादेश के बॉर्डर पर सेट गांव विजयपुर में बांग्लादेश से सोना तस्करी का लाया गया है।इस सूचना के बाद से ही संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया गया है और आठ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
बीएसएफ के मुताबिक सीमा पर सटे गरीब गांव वालों को पैसों का लालच देकर उनसे इस तरीके से तस्करी करवाई जाती है। सीमा पर होने वाली इस तरह की तस्करी को रोकने के लिए विभिन्न एजेंसियां आपस में एक दूसरे के साथ सूचनाओं साझा करती रहती हैं और इस तरह का अभियान विभिन्न एजेंसियां आगे भी जारी रखेंगे और तस्करी को रोकेंगे।
ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।