Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeFraud Theft NewsJewellers Loot News: संगरूर स्टेशन पर हुई 3.7 किलो सोने की ज्वेलरी...

Jewellers Loot News: संगरूर स्टेशन पर हुई 3.7 किलो सोने की ज्वेलरी लूट का खुलासा, 2 पुलिस वाले भी शामिल

Jewellery Loot, Bathinda News, Modinagar Sarafa, Lukman Jewellers Datia, Jewellers Loot: बठिंडा पिछले रविवार को संगरूर स्टेशन पर ज्वेलरी कंपनी के कर्मचारी से करीब पौने चार किलो सोना लूटने वाले में 2 पुलिसवाले भी शामिल बताए जा रहे हैं। इसमें से एक पुलिसवाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक सूरत की मिस्टर बाइट मैजेस्टिक कंपनी के कर्मचारी राजू से पौने चार किलो सोना लूटने के कांड में कई लोग शामिल हैं। पुलिस के नाकेबंदी में सोना तो बरामद हो गया लेकिन लुटेरे भाग निकले। वहीं पुलिस ने अलग-अलग मामलों में मोदीनगर, दतिया और रायपुर में ज्वेलर्स के साथ लूट करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर नीचे देखें

दैनिक जागरण के मुताबिक इस लूट कांड में पुलिसकर्मी असीम कुमार, जय राम, विनोद कुमार, गु्न्नो और निशान सिंह के शामिल होने की बात सामने आ रही है। इनमें से 2 फाजिल्का के पुलिसवाले भी शामिल हैं। पुलिस ने असीम कुमार से सोना, उसकी वर्दी और लूट में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है।

सूरत की श्री ब्राइट मैजेस्टिक कंपनी ज्वेलर्स को ऑर्डर देने पर सोने की सप्लाई करती है। इसी का कर्मचारी राजू सोना दिल्ली से बठिंडा डिलीवरी करने जा रहा था। वह ट्रेन से उतार तो 4 लोगों ने पुलिस की वर्दी में उसे घेर लिया और सोना लूट लिया। पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुए इन लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की पर वो सोने से भरा बैग फेंककर भाग निकले।

71000 ज्वेलर्स, सुनार और कारीगरों के नेटवर्क से जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें

मोदीनगर में सर्राफा कारोबारी को बातों में उलझा कर गहने चुराने वाली दो महिला चोर गिरफ्तार
मोदीनगर। ज्वेलर्स को बातों में उलझा कर गहने चुराने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने उनके पास से गहने भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस की माने तो दोनों महिलाएं मुजफ्फरनगर से चोरी करने के लिए मोदी नगर आई हुई थी और यहां पर उन्होंने ज्वेलर्स को बातों में उलझा कर गहनों पर हाथ साफ कर दिया था।

मामला दरअसल दिल्ली मेरठ मार्ग पर स्थित मनी ज्वेलर्स का है। फरियादी के मुताबिक गुरुवार की शाम को दो महिलाएं खरीदी करने के बहाने शोरूम में आई थी और काफी देर तक गहने पसंद करती रही और फिर बिना खरीदे जाने लगी। इसके बाद शोरूम के सेल्समैन ने गहने चेक किया तो दुकान से चांदी के गहने गायब मिले। सेल्समैन ने जब सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो उसमें महिलाएं बातों में उलझा कर गहने चोरी करती हुई दिखाई दी। वही जब शोरूम की महिला कर्मचारियों ने महिलाओं के बैग से तलाशी ली तो उनके पास से गहने बरामद हो गए। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

दतिया के लुकमान ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी करने वाला गिरफ्तार, 2.7 किलो ज्वेलरी जब्त
दतिया। दतिया जिले में एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल भी जप्त कर लिया है। जिसमें 2 किलो 700 ग्राम चांदी के देवराज जप्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ भी शुरू कर दी है।

दरअसल मामला बीते 29 नवंबर का है। कोतवाली थाना क्षेत्र के टाउन हॉल बाजार के पास स्थित लुकमान ज्वेलर्स में आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद फरियादी ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी और मामले में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान शिवम साहू के रूप मेंहुई है । पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि उसने चोरी के माल को घर के बाहर एक डिब्बे में बंद करके जमीन में गढ़ दिया था। पुलिस ने उसकी निशान देही पर चोरी का माल जप्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के कब्जे से 2 किलो 700 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। वहीं पुलिस आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है।

पद्मावती ज्वेलर्स के यहां चोरी करने वाला गिरफ्तार
रायपुर। मौदहा पारा के जयराम कंपलेक्स के पद्मावती ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम राधेश्याम नाग बताया जा रहा है। वही उसका एक साथी अकरम अंसारी अभी भी फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है और उसके पास से 30000 रुपए की आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी बरामद कर ली है।

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

2024 में सोने चांदी का भाव कैसा रहेगा, 10 एक्सपर्ट की राय जानिए
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular