Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeFraud Theft NewsPatna Gold Loot: पटना की इस ज्वेलरी की दुकान में लूट ने...

Patna Gold Loot: पटना की इस ज्वेलरी की दुकान में लूट ने पूरे बिहार को हिला दिया, ज्वेलर्स एकता काम आई

Patna Gold Loot, SS Jewellers: पटना के बकारगंज में ज्वेलरी की दुकान में हुई 12 करोड़ रुपए के सोने की लूट ने पूरे बिहार को हिला दिया। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से पूरे प्रदेश के ज्वेलर्स सहम गए। इसके बाद ज्वेलर्स सक्रिय हुए और एकता से काम लेते हुए ज्वेलर्स ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए। दुकानें 3 दिन तक बंद रखीं। ज्वेलर्स की एकता देखकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और पुलिस ने सोमवार को इस लूट का खुलास कर दिया। ज्वेलर्स एकता का नतीजा सबके सामने है।

दरअसल बिहार में पटना के बाकरगंज में शुक्रवार की दोपहर को सोने, चांदी की होलसेल दुकान एसएस ज्वेलर्स पर 4 हथियार बंद लुटेरे ग्राहक बनकर पहुंचे। उस समय दुकान में मालिक के साथ उनके स्टाफ समेत 4-5 लोग थे। लुटेरों ने पिस्तौल तानकर 15 मिनट में करीब 12 करोड़ रुपए की 30 किलो सोने की ज्वेलरी लूट ली।

प्रभात खबर अखबार के मुताबिक लुटेरों ने दुकानदार संजीव कुमार के बेटे यशराज पर फायरिंग भी की जिसमें वो बाल-बाल बच गए। लुटेरे गोली चलाने के बाद ज्वेलरी को बैग में भरकर फरार हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गहनों की कीमत करीब 14 करोड़ रुपए थी। प्रभातखबर के मुताबिक सोने के गहनों का वजन 30 किलो था।

आज का सोने, चांदी का भाव देखें

दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक लूट के बाद जब लुटेरे भाग रहे थे तब स्थानीय दुकानदारों ने एक लुटेरे को दबोच लिया। उसके पास से कट्टा और सफेद रंग की अपोचे बाइक मिली। लूट के बाद दुकान के मालिक संजीव कुमार सदमे में चले गए और बेसुध हो गए। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिसवाले 40 मिनट बाद आए।

Alert: रोजाना सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर्स, सुनारों से जुड़ी न्यूज अपने मोबाइल पर पाने के लिए अपने शहर का नाम हमें 8448469588 पर लिखकर व्हाट्सएप करें।

इसके बाद बाकरगंज के दुकानदारों ने एकता दिखाते हुए सड़क को जाम कर दिया। विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद शनिवार को पाटलिपुत्र सराफा संघ ने जल्द एक्शन की चेतावनी के साथ शनिवार को पटना जिले सराफा की दुकानें बंद रखने का फैसला किया। इस प्रदर्शन में पूरे बिहार के ज्वेलर्स शामिल हो गए। ज्वेलर्स ने जगह-जगह प्रदर्शन किए गए और 3 दिन तक दुकानें बंद रखी गई। ज्वेलर्स की एकता काम आई।

देश के 55 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक पाटलिपुत्र सराफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि 3 दिन से पूरे बिहार की ज्वेलरी की दुकानें बंद रही इस कारण 300 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ। गंभीर मामला होने के कारण इसने राजनैतिक रंग ले लिया। लोजपा के सांसद चिराग पासवान भी इस मामले में कूद पड़े और बिहार सरकार को खरीखोटी सुनाई।

दूसरी तरफ सराफा कारोबारियों के बढ़ते दबाव के कारण पटना के कलेक्टर चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी एमएस ढिल्लो ने कारोबारियों की बैठक बुलाकर उनको सुरक्षा का भरोसा दिया। जिला प्रशासन ने ज्वेलर्स से उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों की लिस्ट बनाकर पुलिस से वैरिफाइ करवाने के लिए कहा।

ज्वेलर्स एकता के दबाव के बाद पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन में आई और लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पटना की पुलिस ने सोमवार 24, जनवरी को इस लूट का खुलासा कर दिया। न्यूज18 की खबर के मुताबिक पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि लूट के चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक इस लूट कांड की साजिश जहानाबाद में रची गई थी।

पुलिस ने बताया कि कि जहानाबाद में एक ज्वेलर के बेटे नितेश की अपराधियों से जान-पहचान थी। उसी ने लुटेरों को एसएस ज्वेलर्स की जानकारी दी थी। लूट में जहानाबाद के साधु और राजू केवट और पटना के सोनू और आकाश शामिल थे।

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक पटना पुलिस ने बताया कि इस लूट कांड के लिए जनवरी में 2 बार रेकी की गई थी। पटना पुलिस ने अब तक 9 किलो सोना जब्त कर लिया है। वहीं कारोबारी के 35 किलो सोना लूट में जाने की बात के बाद उनसे पिछले 5 साल का हिसाब और जीएसटी के कागज भी मांगे गए हैं। खबर के मुताबिक लुटेरे फॉर्च्यूनर में घूमते थे जिस पर भारत सरकार का बोर्ड लगा था। ये गाड़ी पटना के ही कोतवाल पुलिस थाना से चोरी हुई थी।

ज्वेलरी कारीगर, ज्वेलर्स स्टाफ मुफ्त में ऐसे ई-श्रम कार्ड बनवाएं, जानिए इसके फायदे

इस लूट के बाद बिहार में ज्वेलर्स की एकता से नई दिशा मिली है। अगर किसी ज्वेलर्स के यहां लूट हो तो सभी सराफा कारोबारी उसके समर्थन में उतरकर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाए तो लुटेरे जल्दी पकड़े जाएंगे। इससे लुटेरों के होंसले भी पस्त होंगे।

गोल्ड प्राइस टूडे को ट्विटर पर फॉलो करें

गोल्ड न्यूज के टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular