Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeFraud Theft NewsDuplicate Gold Biscuits, Jewellers News: फर्जी आधार देकर ज्वेलर को बेच दिए...

Duplicate Gold Biscuits, Jewellers News: फर्जी आधार देकर ज्वेलर को बेच दिए नकली सोने के बिस्किट, कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड

Fake gold biscuits, Gurugram Jewellers, Jewellers News: गुरुग्राम में चांदी के बिस्किट पर सोने की परत चढ़ा कर उसे सोने के बिस्किट बताकर बेचने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने नकली सोने के बिस्किट बताकर 5.5 लाख भी ऐंठ लिए है। इस वारदात को अंजाम शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी ने अपने जीजा के साथ मिलकर दिया है। मामले में शोरूम के मैनेजर ने पुलिस में केस दर्ज कराया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बिस्किट बेचते समय फर्जी आधार कार्ड दे दिया।

पुलिस के अनुसार सेक्टर 27 के रहने वाले कमल नामक युवक ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह sector-63 के पारस ट्रिनिटी मॉल में स्थित गणपत राज गोल्ड के शोरूम में मैनेजर के तौर पर कार्य करता है। 26 जून को उनके शोरूम में साहिल नाम का युवक आया था।

देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

जिसने 100 ग्राम सोने के बिस्किट की बात कही थी। उसने स्विस कंपनी का बिस्किट दिखाया जिसमें उनके शोरूम में मौजूद कर्मचारी हर्ष ने जब बिस्किट की जांच की तो उसे सही बताया।

इस पर शोरूम में साहिल का आधार कार्ड और अन्य जानकारी प्राप्त करने के बाद उससे बिस्किट लिए गए और उसके बदले में उसे 5.5 लाख दे दिए गए लेकिन जब बाद में बिस्किट की कैमरे से जांच की गई तो पता चला कि बिस्किट चांदी का है सोने का नहीं।

उस पर सोने की परत चढ़ी हुई है। इस पर उन्होंने बिस्किट बेचने वाले युवक साहिल को फोन किया था। उसका फोन भी बंद किए मिला और एड्रेस भी उसने गलत दिखाया था। वही आधार कार्ड भी फर्जी दे दिया था। जब जांच की गई तो पता चला कि साहिल का असली नाम राहुल सोनी है और वह दुकान में ही काम करने वाले सौरव सोनी का जीजा है।

इसके बाद शोरूम के मैनेजर ने दुकान के कर्मचारी सौरव सोनी और उसके जीजा राहुल सोनी के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सोने का भाव 2025 तक 80000 और चांदी का भाव 1.45 लाख रुपए जा सकता है, जानिए क्यों

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular