Fraud with Jeweller, Lakhimpur Jewellers, Jewellers Narendra Kumar, Lakhimpur News: आजकल ज्वेलर्स के साथ धोखाधड़ी की बहुत सी घटनाए हो रही हैं। लखीमपुर में एक ग्राहक ने पहले ज्वेलर्स के ऊपर विश्वास जमाया और फिर धोखाधड़ी कर दी। लखीमपुर में एक ज्वेलर्स के साथ ऐसी ही धोखाधड़ी की घटना सामने आई है।
लखीमपुर में ज्वेलर्स के बेटे को धोखेबाजी में सोने की 25 नकली मोहरे दे दी और उसके बदले में जेवर और नगदी लेकर कभी 10 लाख रुपए का चूना लगा कर चले गए। ठगी का अहसास होने के बाद ज्वेलर्स ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।
देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े
जानकारी के अनुसार, मोहम्मदी रोड स्थित मुन्नू गंज के रहने वाले ज्वेलर्स नरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी मोहम्मदी रोड पर राधिका ज्वेलर्स के नाम से एक आभूषण की दुकान है। उनकी दुकान में पिछले 3 महीने से एक एक आंख वाली महिला और एक पुरुष आकर लेनदेन करते थे और खुद को राजस्थान का रहने वाला बताते थे और कहते थे कि वह भैंस का और दूध का कारोबार करते हैं। उन्होंने धीरे-धीरे ज्वेलर पर विश्वास जमा लिया। इसके झांसे में उनका बेटा आ गया।
20 जुलाई की शाम को ज्वेलर नरेंद्र कुमार दुकान पर नहीं थे। उनका बेटा दुकान पर बैठा हुआ था तभी दोनों आए। ज्वेलर नरेंद्र कुमार के बेटे को सोने की 25 मोहरे दी और 4.5 लाख रुपए के गहने और 5.5 लाख रुपए नकद लेकर चले गए।
ज्वेलर्स के बेटे ने भी भरोसे के चलते दोनों की दी हुई सोने की मोहरे बिना जांच किए हुए ही रख ली और उन्हें पैसे भी दे दिया लेकिन जब पिता ने आकर सोने की जांच की तो वह सोना नकली निकला। इसके बाद ज्वेलर के होश उड़ गए।
धोखाधड़ी का पता चलने पर ज्वेलर्स नरेंद्र कुमार ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ज्वेलर्स की शिकायत पर मामले में 419 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।
ALERT: अगर आप भी ज्वेलर्स हैं और भाव की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।