Monday, January 13, 2025
Google search engine
HomeFraud Theft NewsKanpur News: कानपुर में ज्वेलरी कारीगर 10-15 किलो सोना और 1 करोड़...

Kanpur News: कानपुर में ज्वेलरी कारीगर 10-15 किलो सोना और 1 करोड़ लेकर फरार, ज्वेलर्स ने की पुलिस में शिकायत

Kanpur News, Kanpur Karigar News, Kanpur Jewellery Theft: कानपुर में ज्वेलर्स के साथ बड़ी घटना सामने आई है। कानपुर के बेकनगंज सर्राफा में पिछले कई सालों से सोना गलाने वाला कारीगर 10 से 15 किलो सोना ले भागा है। इसके साथ ही सर्राफा कारोबारियों के 1 करोड़ रुपए भी ले गया है। इसकी शिकायत कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन ने क्राइम ब्रांच में की है। ये पूरा मामला कानपुर के बेकनगंज सर्राफा बाजार का है।

कानपुर के क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कानपुर सर्राफा के अधिकारीगण ने सोना गलाने वाले संपत राव लवाटे और महेश मस्के की शिकायत की है। उनके मुताबिक ये सोना गलाने का काम करता था और ज्वेलर्स के दिए अनुमान के मुताबिक 10 से 15 किलो सोना और 1 करोड़ रुपए लेकर भाग गया हैं। कमिश्नर ने बताया कि इनके खिलाफ थाना बजेरिया में केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही SIT भी बनाई गई है।

कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया कि उनकी जो ज्वेलर्स से बात हुई है उसके मुताबिक 6-8 करोड़ रुपए का माल ले के गया है। 10 किलो सोना और जेवर गया है और 1 करोड़ कैश गया है। ऐसा ज्वेलर्स ने बताया है।

जानकारी के मुताबिक संपत राव लवाटे पिछले 20 साल से सोना गलाने का काम कर रहा है। पंकज अरोरा ने बताया कि पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इनको पकड़ने के लिए मुंबई एयरपोर्ट से नेपाल बॉर्डर तक अलर्ट कर दिया गया है।

71000 ज्वेलर्स, सुनार और कारीगरों के नेटवर्क से जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संपत राव महाराष्ट्र का रहने वाला है और पिछले 15-20 से अपने परिवार के साथ सोना गलाने का काम करता है। ये सालों से किराए के घर में रह रहा था और एक किराए की दुकान में ही सोना गलाने का काम करता था। इसका काम होने के कारण आसपास के सुनार और ज्वेलर्स इस पर भरोसा करते थे। ये ऑर्डर पर ज्वेलरी भी बनाता था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सर्राफा कारोबारी मुबीन, इश्तियाक अहमद, अश्फाक और दानिश समेत कई सर्राफा कारोबारियों का काम ये कारीगर करता था। कई कारोबारियों ने इसको माल दिया था। जिस दिन माल लेना था उस दिन ज्वेलर्स ने संपत राव को फोन किया। पर फोन बंद था फिर लोग इसके घर पहुंचे तो वहां पर ताला लटका मिला। अब ज्वेलर्स परेशान हो रहे हैं।

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular