Thursday, January 23, 2025
Google search engine
HomeKarigar KonaE Shram Registration: ज्वेलरी कारीगर, ज्वेलर्स स्टाफ के लिए मुफ्त ई-श्रम कार्ड...

E Shram Registration: ज्वेलरी कारीगर, ज्वेलर्स स्टाफ के लिए मुफ्त ई-श्रम कार्ड बनवाने की सुविधा, ऐसे रजिस्टर करें

E Shram Registration, ई-श्रम कार्ड योजना: अगर आप सोने, चांदी के कारीगर हैं या ज्वेलर की दुकान में सेल्स या दूसरे तरह के स्टाफ है तो आप ‘ई-श्रम कार्ड’ बनवा सकते हैं। सरकारी स्कीमों का फायदा लेने के लिए असंगठित क्षेत्र के कारीगरों के लिए रजिस्टर होने का ये बेहतरीन मौका है। ये केंद्र सरकार की स्कीम है।

ऑल इंडिया गोल्डस्मिथ ट्रेडर्स चैंबर ऑफ कॉमर्स ज्वेलरी सेक्टर कारीगरों, ज्वेलर्स के स्टाफ को ई-श्रम कार्ड बनवाने और रजिस्ट्रेशन में मदद कर रहा है। इसमें 16 से 59 साल की उम्र के लोग रजिस्टर करवा सकते हैं। कोई भी कामगार जो गृह-आधारित कामगार, स्व-नियोजित कामगार या असंगठित क्षेत्र में कार्यरत वेतन भोगी कामगार है और ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है, उसे असंगठित कामगार कहा जाता है।

ई श्रम में जेम्स और ज्वेलरी सेक्टर से कौन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है (Who can register in E-Shram Scheme)

  1. हस्तशिल्प कारीगर
  2. सोने, चांदी के कारीगर
  3. दुकान के सेल्स स्टाफ
  4. सुनार की दुकान में काम करने वाले अन्य कर्मचारी
  5. कोई शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है बस आयकरदाता नहीं होना चाहिए

देश के 55 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

ई-श्रम योजना में रजिस्ट्रेशन से क्या फायदा (Benefit of E-Shram Registration)

  1. अगर आप ई-श्रम कार्ड बनवाते हैं तो इसका सबसे बड़ा फायदा आपको ये मिलेगा कि आपकी सरकार के रजिस्टर में इंट्री हो जाएगी। अभी देश में असंगठित तौर पर करोड़ों लोग काम करते हैं पर उनकी कोई जानकारी नहीं है सरकार उनको किसी योजना का फायदा देना चाहे तो भी नहीं दे सकती है क्योंकि उनका कारीगर के तौर पर कहीं कोई डेटा नहीं है।
  2. ई-श्रम कार्ड में रजिस्ट्रेशन के बाद कामगारों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उनके बैंक अकाउंट में मिलेगा।
  3. सरकार जैसे अभी किसानों को सालाना 6000 रुपए की किसान सम्मान निधि देती है। ये रकम सीधे उनके अकाउंट में जाती है। ऐसी कोई सामाजिक योजना असंगठित क्षेत्र के कारीगरों के लिए आती है और आपका रजिस्ट्रेशन पहले से ई-श्रम कार्ड में होगा तो इसका फायदा आसानी से आपको मिलेगा।
  4. इसका अलावा किसी आपदा या कोरोना जैसी महामारी में दिक्कत आने पर केंद्र या राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली मदद मिलने में आसानी होगी। ये आपके बैंक अकाउंट में पहुंचेगी।
  5. इसके साथ ही पहले साल पीबीएसबीवाई के तहत एक्सीडेंट में निधन या पूर्ण विकलांग होने पर 2 लाख रुपए का बीमा मिलेगा। आंशिक तौर पर विकलांग होने पर 1 लाख रुपए की रकम सरकार से मिलेगी।

Alert: सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर, सुनार की खबरें रोजाना मोबाइल पर पाने के लिए हमें अपने शहर का नाम मोबाइल नंबर 8448469588 पर व्हाट्सएप करें। आपको रोजाना अपडेट मिलेगा।

स्वर्णकार की बेटी बनी आईएएस, ऐसे पाई सफलता

E-Shram डेटा में रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पासबुक
  3. आधार लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर

यदि किसी कामगार के पास आधार संबद्ध मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह निकटतम सीएससी पर जा सकता है और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पंजीकरण कर सकता है।

ई-श्रम कार्ड योजना में रजिस्ट्रेशन कहां करें (E Shram Card Registration)

  • ऑल इंडिया गोल्ड स्मिथ ट्रेडर्स चैंबर ऑफ कॉमर्स के फाउंडर मेंबर भैया भाउ भामरे ने बताया कि ज्वेलरी सेक्टर के लोगों के लिए उनकी संस्था मुफ्त में रजिस्ट्रेशन करवा रही है। भैया भाउ भामरे के मुताबिक ज्वेलरी सेक्टर से जुड़े लोग रजिस्ट्रेशन के लिए उनसे मोबाइल नंबर 9860864467 पर संपर्क कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद ज्वेलरी सेक्टर के लोगों को ई-श्रम कार्ड मिलेगा।
  • आप https://register.eshram.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर भी रजिस्टर करवा सकते हैं।
  • अपने पास की कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर

ज्वेलरी सेक्टर के कारीगरों, कर्मचारियों के लिए ई-श्रम का रजिस्ट्रेशन फॉर्म

E-Shram Registration Form

ईश्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद प्रत्येक असंगठित कामगार को 12 नंबर का एक यूनिक नंबर UAN मिलेगा। जिसके जरिए आप सरकारी स्कीमों का फायदा उठा सकेंगे।

यूट्यूब चैनल पर सोने, चांदी के भाव के लेटेस्ट वीडियो देखें- गोल्ड प्राइस टूडे न्यूज

गोल्ड प्राइस टूडे को ट्विटर पर फॉलो करें

गोल्ड न्यूज के टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

अपने सुझाव ईमेल करें – goldkabhav@gmail.com

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular