Rajkot News. Rajkot Silver, Rajkot Silver Loot: राजकोट शहर के सोनी बाजार में करीब 16 ज्वेलर्स को एक पिता और पुत्र की जोड़ी ने 2.28 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। दोनों पिता-पुत्र ने सुनारों को चुना लगाकर उनसे सोने और चांदी के आभूषण खरीद लिए लेकिन अभी तक इन आभूषणों का भुगतान नहीं किया।
इस मामले में बी डिवीजन पुलिस ने आरोपी केतन ढोलरिया और उसके पिता सुरेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की शहर के सोनी बाजार में ही सीएस ज्वेल के नाम की कंपनी है।
देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े
पुलिस ने रणछोड़ नगर में चांदी के आभूषण बनाने वाली कंपनी के मालिक राजेंद्र अंताला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। अंताला ने पुलिस को बताया कि दोनों पिता-पुत्र पिछले करीब 4 महीनों से उससे उधार में आभूषण खरीद रहे थे।
अंताला ने उन्हें व्यापार करने के लिए 20.19 लाख रुपए मूल्य के 26.774 किलोग्राम आभूषण दिए थे लेकिन उन दोनों ने ना तो भुगतान किया और ना ही आभूषण वापस किये।
वहीं एक अन्य व्यापारी से भी दोनों पिता-पुत्र ने 48 लाख रुपए के आभूषण लिए और पोस्ट डेटेड चेक दिया। दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ हुई एफआईआर में बाजार के उन 15 व्यापारियों के नाम शामिल हैं।
ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।
जिन्होंने आरोपियों को कारोबार के लिए आभूषण दिए थे लेकिन उन्हें भुगतान अब तक नहीं मिला है। हालांकि ज्वेलर्स ने अपने स्तर पर दोनों पिता-पुत्र को ढूंढने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन एक भी प्रयास सफल नहीं हो पाया।
जिसके बाद थक हार कर सभी ने पुलिस की शरण ली है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने फरवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक 2 महीने की अवधि में इन सभी सुनारों से 290 किलो चांदी ले ली है। जिसकी कीमत 2.28 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
यूट्यूब चैनल देखें- https://youtube.com/GoldPriceTodayNews
ट्विटर पर फॉलों करें- https://twitter.com/today_gold
तुरंत अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हों- https://telegram.me/goldsilverprice
ईमेल पर सुझाव भेजें- goldkabhav@gmail.com