Wednesday, January 22, 2025
Google search engine
HomeFraud Theft NewsBiggest Gold Smuggling Kathmandu: 155 किलो सोने की सबसे बड़ी तस्करी की...

Biggest Gold Smuggling Kathmandu: 155 किलो सोने की सबसे बड़ी तस्करी की रोचक कहानी, एयरपोर्ट पर मजदूरी करने वाले के नाम पर फर्जी कंपनी बनाई और करोड़ों रुपए के सोने की तस्करी कर डाली

Kathmandu Gold Smuggling, Nepal Airport gold smuggling, Biggest Gold Smuggling Nepal: नेपाल में अब तक की सबसे बड़ी सोने की तस्करी (Biggest Gold Smuggling) का मामला सामने आ रहा है। काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तस्करी का 155 किलो सोना पकड़ा गया। 19 जुलाई, बुधवार रात नेपाल के राजस्व विभाग में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सबसे अधिक मात्रा में सोना बरामद किया है और इस सोने को करीब 155 किलो बताया जा रहा है।

यह सोना तस्कर हांगकांग से लेकर आए थे। वही सोने की तस्करी में शामिल कस्टम एजेंटों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सोने को भारत में खपाने की तैयारी थी। कंपनी के दस्तावेजों से 1800 किलो सोने की तस्करी की बात सामने आ रही है।

देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

आजतक की खबर के मुताबिक चीन के नागरिक की इस फर्जी कंपनी के जरिए पिछले 3 महीने में करीब 1800 किलो सोने की तस्करी की गई है। चीनी नागरिक पिछले 1 साल से नेपाल में रह रहा था। अगर एक किलो सोने की कीमत 60 लाख रुपए भी माने तो 1800 किलो सोने की कीमत 1080 करोड़ रुपए होती है।

पुलिस ने 155 किलो सोना बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है। ये सोना भारत में कूरियर के जरिए लाया जाता था।

तस्करी में शामिल रेडी ट्रेडर्स नाम की इस कंपनी को 3 महीने पहले ही बनाया गया था। इस कंपनी को त्रिभुवन एयरपोर्ट पर मजदूरी का काम करने वाले के नाम पर रजिस्टर किया गया था। इस कंपनी ने गाड़ियों के ब्रेक सूज आयात करने के नाम पर रजिस्टर किया था।

रोजाना सोने, चांदी के भाव में कितनी तेजी या मंदी आएगी ये जानने के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज का प्रीमियम टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें। इसमें आपको सेबी रजिस्टर्ड और अवॉर्ड जीतने वाले एक्सपर्ट्स से सोने, चांदी के साथ एनर्जी, मेटल और एग्री कमोडिटीज की प्रीमियम रिपोर्ट्स और MCX के ट्रेडिंग कॉल्स रोजाना मिलेंगे।

जो माल एयरपोर्ट पर आता था वो कस्टम विभाग से सीधे चीनी नागरिकों के किराए पर लिए ठिकानों पर पहुंचता था। काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पिछले 11 महीने में 1087 किलो सोना जब्त किया है।

राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोने को ब्रेक शू में छुपा कर लाया गया। नेपाल में सोने की तस्करी में चीनी नागरिक की संलिप्तता मैं बढ़ोतरी हुई है। पिछले वर्ष दिसंबर 2022 में भी बड़ी मात्रा में तस्करी किया गया सोना पकड़ा गया था। जिसमें नेपाल के पूर्व स्पीकर कृष्ण बहादुर महारा का नाम शामिल होने की बात कही गई थी।

जिसके बाद महारा के बेटे राहुल पर भी जांच बढ़ा दी गई थी। बताया जा रहा है कि हांगकांग और चीन के विभिन्न स्थानों से सोने की तस्करी की जाती है और फिर नेपाल के जरिए भारत में पहुंचाया जाता है।

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और इस तरह की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular