Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeFraud Theft NewsBangali Karigar, Jewellers: बंगाली कारीगर दो ज्वेलर्स की 25 लाख की ज्वेलरी...

Bangali Karigar, Jewellers: बंगाली कारीगर दो ज्वेलर्स की 25 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार, पुलिस जांच में जुटी

Bangali Karigar, Jewellers: अलवर शहर में ज्वेलरी बनाने वाले बंगाली कारीगर द्वारा दो सुनारों के यहां से 25 लाख रुपए की ज्वेलरी लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इनमें से एक सुनार ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। बताया जा रहा है कि बंगाली कारीगर पिछले 5 दिनों से फरार है।वह घर और दुकान का सामान भी ले गया है। वहीं उसके रिश्तेदार भी अलवर में नहीं है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

फरियादी एनके गोयल एंड संस दुकान संचालक ने बताया कि 25 जून को 2 गले की चेन जिनका वजन करीब 26 ग्राम, 5 कान की बालियां जिनका वजन 20 ग्राम इस तरह कुल 45 ग्राम सोने के आभूषण बंगाली कारीगर जिसका नाम सिकंदर मौलिक बताया जा रहा है वह फरार हो गया है।

देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

आरोप के मुताबिक ज्वेलर्स संचालक ने बंगाली कारीगर को सप्लाई के लिए आभूषण दिए थे। वह हर बार तो काम करता था लेकिन इस बार वापस ही नहीं लौटा है और जब उसके घर पर पहुंचे तो वहां से भी गायब हो गया है। उसके साथ ही उसके रिश्तेदार भी घर पर नहीं है और फोन भी स्विच ऑफ है।

इस मामले में दूसरे ज्वेलर्स का भी आरोप है कि कारीगर उसके भी करीब ₹20 लाख के अधिक आभूषण लेकर फरार हुआ है।हालांकि दूसरे ज्वेलर्स ने अभी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।वह कारीगर के आने का इंतजार कर रहे हैं इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्य कर की तलाश शुरू कर दी है।जल्दी उसे पकड़ लिया जाएगा

दिवाली तक सोने, चांदी का भाव कितना होगा

यूट्यूब चैनल देखें- https://youtube.com/GoldPriceTodayNews
ट्विटर पर फॉलों करें- https://twitter.com/today_gold
तुरंत अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हों- https://telegram.me/goldsilverprice
ईमेल पर सुझाव भेजें- goldkabhav@gmail.com

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular