Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeJewellery ShowJammu Jewellery Exhibition: जम्मू में ज्वेलरी एक्जिबिशन पर विवाद, स्थानीय ज्वेलर्स ने...

Jammu Jewellery Exhibition: जम्मू में ज्वेलरी एक्जिबिशन पर विवाद, स्थानीय ज्वेलर्स ने हंगामा कर एक्जिबिशन कैंसिल करवाई

Jewellery Exhibition Jammu, Jewellers Jammu, Jammu Jewllery Exhibition controversy, Jewellers News, Jewellery Show: जम्मू में ज्वेलरी एक्जिबिशन का आयोजन होने वाला है और इसको लेकर स्थानीय ज्वेलर्स ने मोर्चा खोल दिया है। स्थानीय स्वर्णकारों ने इस प्रदर्शनी के आयोजन के विरुद्ध हंगामा किया है। उनका कहना है कि बाहरी लोगों को यहां पर प्रदर्शनी नहीं लगाने देंगे क्योंकि इससे उनका व्यापार प्रभावित होगा।

जम्मू में स्वर्ण आभूषणों की प्रदर्शनी को लेकर आयोजकों की बैठक आयोजित की गई थी। आयोजकों का कहना था कि वे यहां पर प्रदर्शनी के लिए नहीं बल्कि जम्मू के स्वर्ण कारों के साथ बैठक के लिए पहुंचे थे। उनका उद्देश्य दिल्ली व अन्य दूसरे राज्यों में प्रदर्शनी के आयोजन का है। जिसमें वह जम्मू के स्वर्णकारों को भी आमंत्रित करने के लिए आए थे लेकिन यहां पर कुछ गलतफहमी पैदा हो गई और यहां के स्वर्णकार ने हंगामा कर दिया।

देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

वहीं जम्मू के स्वर्णकारों का कहना है कि वह यहां पर किसी को प्रदर्शनी आयोजित नहीं करने देंगे। सुनारों का कहना है कि उनकी आयोजकों के साथ बैठक हुई है और आयोजकों ने माना है कि वह जम्मू में प्रदर्शनी नहीं लगाएंगे और वापस भी जा रहे हैं। स्वर्णकारों का कहना है कि यहां पर काफी छोटे व्यवसाई है और जिनका व्यापार भी सीमित है।

अगर इस तरीके प्रदर्शनी बाहर के लोग यहां पर आकर लगाते हैं तो सभी के व्यवसाय पर असर पड़ेगा और इस तरह बाहरी हस्तक्षेप को स्थानीय व्यापारी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। वही सोने के कारीगरों ने भी कहा है कि अगर इस तरीके से यहां पर बाहर के लोग आएंगे तो वह बेरोजगार हो जाएंगे। ज्वेलर्स के हंगामे को देखकर यहां पर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा था।

टेलीग्राफ अखबार की खबर के मुताबिक जम्मू की स्वर्णकार असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी कुलभूषण आनंद ने बताया कि दिल्ली की एक ज्वेलरी एक्जिबिशन कंपनी ये एक्जिबिशन लगाने वाली थी। उसने इसे कैंसिल कर दिया है। उनके मुताबिक इससे स्थानीय ज्वेलर्स को कोई फायदा नहीं हो रहा था।

वहीं जम्मू सर्राफा एसोसिएशन के प्रेसीडेंट रमन सूरी ने कहा कि इस तरह के विरोध से देश को गलत संदेश जाएगा। उनके मुताबिक ये एक देश है। जम्मू के लोग भी बाहर जाकर व्यापार कर सकते हैं तो बाहर के लोग यहां क्यों कारोबार नहीं कर सकते। एसोसिएशन इस इवेंट के समर्थन में थी।

सोने का भाव 2025 तक 80000 और चांदी का भाव 1.45 लाख रुपए जा सकता है, जानिए क्यों

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular