Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeJewellers TalentTS Kalyanaraman, Kalyan Jewellers: कल्याण ज्वेलर्स एमडी टी एस कल्याणरमन इतनी दौलत...

TS Kalyanaraman, Kalyan Jewellers: कल्याण ज्वेलर्स एमडी टी एस कल्याणरमन इतनी दौलत के हैं मालिक, जानकर उड़ जाएंगे होश

TS Kalyanaraman Networth, T S Kalyanaraman Income, Kalyan Jewellers: कल्याण ज्वेलर्स और कल्याण डेवलपर्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक है टी एस कल्याणरमन। यह वह शख्सियत है जो कि 12 साल की उम्र में ही बिजनेस की दुनिया में उतर चुके थे और 1993 में त्रिशूर शहर में अपनी खुद की आभूषण की एक चेन शुरू कर दी थी।

इसके बाद वह रुके नहीं और आने वाले वर्षों में उन्होंने 1 अरब डॉलर का कारोबार खड़ा कर दिया था। कल्याण ज्वेलर्स की देशभर में करीब 150 स्टोर्स है और बारबर्ग पिंकस के साथ कंपनी एक मुख्य निवेशक के रूप में कार्य करती है और कंपनी का राजस्व 1.35 अरब डॉलर है।

देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

अब आप जानना चाहेंगे कि टी एस कल्याणरमन के पास कुल कितनी संपत्ति है तो बताते हैं कि फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक कल्याणरमन 1.4 बिलीयन डॉलर की कुल संपत्ति के मालिक है और साथ ही एक बेहद समृद्ध और प्रभावशाली जीवन शैली जीते हैं। अगर भारतीय रुपए में देखें तो उनकी नेटवर्थ 12000 करोड़ रुपए है। एक ज्वेलर का इस मुकाम पर पहुंचना बहुत बड़ी बात है।

इनके पास महंगी कारों के अलावा एक प्राइवेट जेट एंब्रेयर लीगेसी 650 है। जिसकी कीमत 178 करोड़ रुपए हैं। अपने आभूषण व्यवसाय के साथ- बाजार में तहलका मचाने के अलावा उन्होंने दक्षिण भारत में कल्याण डेवलपर्स परियोजनाओं के साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है और यहां पर भी मैं लगातार सफलताओं के आसमान को छू रहे हैं।

कल्याण ज्वेलर्स की शाखाएं पूरे देश में है। कल्याण ज्वेलर ज्वेलरी चेन स्टोर चलाती है। अपने स्टोर पर ये कंपनी सोने, चांदी और हीरे के गहने बेचती है। कल्याण रमन ने बहुत ही कम समय में अपनी कंपनी को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

सोने का भाव 80000 रुपए और चांदी का भाव 1.45 लाख रुपए तक पहुंचेगा, जानिए सुरेंद्र मेहता की राय

ALERT: अगर आप भी ज्वेलर्स हैं और भाव की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular