Zaveri Bazaar Festival 2023: IBJA ने आगामी जवेरी बाजार फेस्टिवल की तैयारी शुरू हो चुकी है। ये फेस्टिवल आने वाले 2-7 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू भी हो चुके हैं। जवेरी बाजार फेस्टिवल में देशभर के ज्वेलर, होलसेलर, मैन्युफैक्चरर, रिटेलर्स डिस्काउंट पर ज्वेलरी खरीद सकते हैं। इस बार जवेरी बाजार फेस्टिवल के लिए कई आकर्षक पुरस्कार भी लकी ड्रा के माध्यम से रखे गए हैं जिसमें रजिस्टर्ड खरीदार को इंडियन बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (IBJA) की तरफ से रोजाना पुरस्कार दिए जाएंगे।
इसमें 6 लैपटॉप, 5 स्मार्ट वॉच, बोट कंपनी के एयरड्रॉप्स, 5 स्मार्ट स्पीकर विद अलेक्सा शामिल है। साथ ही जैकपॉट विनर को पहला पुरस्कार एक बलेनो कार दी जाएगी। वहीं जैकपॉट के दूसरे विजेता को एक आल्टो कार और तीसरे विजेता को एक काइनेटिक स्कूटर दिया जाएगा।
देश के 62 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े
IBJA के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि जवेरी बाजार के फेस्टिवल के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि जवेरी बाजार को हाईलाइट करना। उसकी जो पुरानी खोई हुई शान है उसको वापस लाना और यह कोशिश करना की ज्वेलर अपनी दुकान में बैठकर ही ज्यादा से ज्यादा बिजनेस करें जिससे उन्हें कोई लागत भी ना लगे क्योंकि जब ज्वेलर किसी एक्जिबिशन में जाते हैं तो लॉजिस्टिक की लागत, कर्मचारी की लागत, इंश्योरेंस की लागत आती है। इसके अलावा समय की भी पाबंदी रहती है।’
मेहता ने गोल्ड प्राइस टुडे को बताया कि जवेरी बाजार फेस्टिवल में समय की कोई पाबंदी नहीं है साथ ही साथ ज्वेलर तुरंत माल डिलीवरी भी कर सकते हैं। दरअसल अगर कोई ज्वेलर किसी एक्जिबिशन में हिस्सा लेता है तो वहां पर बिक्री नहीं की जा सकती है। इसके अलावा बहुत से खर्चे होते हैं। झवेरी बाजार फेस्टिवल से व्यापारी की लागत बहुत कम हो जाती है। ये भी एक तरह का फायदा ही है। मेहता के मुताबिक जवेरी बाजार फेस्टिवल का एक उद्देश्य ये भी है कि ज्वेलर्स की एग्जीबिशन की ऑपरेटिंग कॉस्ट है वह बहुत ही कम हो जाती है। जवेरी बाजार फेस्टिवल में जवेरी बाजार की अधिकतर नामी गिरामी ज्वेलरी कंपनियां भाग ले रही हैं।
मुंबई में मौजद जवेरी बाजार पूरे एशिया का सबसे बड़ा ज्वेलरी मार्केट है।यहां रोजाना करोड़ों रुपए का सोने, चांदी का कारोबार होता है। यहां पर छोटे-बड़े सभी मिलाकर कुल 4000 ज्वेलरी की दुकानें हैं। इसके अलावा ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग के सैंकड़ों कारखाने है। सब मिलाकर अकेला जवेरी बाजार मुंबई में 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार देता है।
बी2बी खरीदार इस लिंक https://forms.gle/SbFtemUuuZ5XvESk9 पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आप इसके लिए 022- 49098950 / 022- 49098960 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।