Silver Price | चांदी का भाव | Chandi Bhav 2023: चांदी का भाव 1 लाख रुपए तक कब पहुंचेगा, जानिए 6 दिग्गज एक्सपर्ट की राय

चांदी का भाव 1 लाख रुपए कब होगा इस पर 6 दिग्गज एक्सपर्ट की राय। Silver Price

Silver Price | चांदी का भाव | Chandi Bhav 2023 | चांदी का भाव 1 लाख: चांदी के भाव में लगातार उठापटक चल रही है। चांदी का भाव लंबे समय से एक जोन में चल रहा था। पिछले कुछ समय से चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है। क्या चांदी के भाव में ये तेजी बरकरार रहेगी इस पर Gold Price Today ने देश के 6 दिग्गज एक्सपर्ट से बातचीत की और पूछा कि क्या चांदी का भाव 1 लाख रुपए तक जा सकता है। यहां जानिए चांदी के भाव पर IIFL के वीपी अनुज गुप्ता, पृथ्वी फिनमार्ट के डायरेक्टर मनोज जैन, केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया, कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट सुगंधा सचदेवा, जेम एंड ज्वेलरी काउंसिल के चेयरमैन सैयम मेहरा और वामन हरि पेठे ज्वेलर के पार्टनर आशीष पेठे की राय।

  • चांदी के भाव (Silver Price) पर सुगंधा सचदेवा, कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट की राय
  • अभी छोटी अवधी में चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल सकती है
  • कॉमेक्स पर चांदी के भाव को 26 डॉलर का महत्वपूर्ण लेवल है
  • ऊपर में चांदी के भाव को 78000 का लेवल महत्वपूर्ण है
  • 78000 रुपए का लेवल तोड़ने के बाद चांदी का भाव 86000 से 88000 तक जा सकता है
  • इस साल के अंत तक कॉमेक्स पर 30 डॉलर का लेवल देखने को मिल सकता है
  • अगर 30 डॉलर का लेवल टूटता है तो फिर चांदी का भाव 95000 रुपए से 98000 रुपए तक जा सकता है
  • 95000 रुपए से 98000 रुपए का लेवल लंबे समय में आ सकता है
  • 65000 रुपए पर चांदी के भाव को बड़ा सपोर्ट है इसके बाद 61000 रुपए पर सपोर्ट है

देश के 57 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

  • चांदी के भाव (Silver Price) पर पृथ्वी फिनमार्ट में डायरेक्टर मनोज जैन की राय
  • 1 साल में कॉमेक्स पर चांदी का भाव 30 डॉलर जा सकता है
  • अगले 2-3 साल में कॉमेक्स पर चांदी का भाव 38 डॉलर तक पहुंच सकता है
  • अगर कॉमेक्स पर भाव 38 डॉलर गया तो भारत में करीब चांदी के भाव में 40 फीसदी की तेजी आ सकती है
  • भारत में अगले 3-4 साल में कीमतें 1 लाख रुपए प्रति किलो के स्तर तक पहुंच सकती है
  • चांदी के भाव (Silver Price) पर अजय केडिया, डायरेक्टर, केडिया कमोडिटी की राय
  • पिछले दस साल से चांदी का भाव 72000 से 75000 तक जाता है और वहां से लौट आता है
  • चांदी अगर 75000 का लेवल तोड़ती है तो 90000 रुपए तक पहुंच सकती है
  • गोल्ड सिल्वर रेश्यो 90 से कम होता हुआ दिखाई दे रहा है
  • चांदी की इंडस्ट्रियल खपत बढ़ रही है
  • भारत में नीचे में 58000 रुपए पर चांदी को सपोर्ट है
  • चांदी के भाव पर अनुज गुप्ता, वीपी, IIFL फिन
  • दिवाली 2023 तक 78000 से 80000 रुपए तक का लेवल देखने को मिल सकता है
  • कॉमेक्स पर चांदी के भाव को 30 डॉलर का रेसिसटेंस है
  • 30 डॉलर या 80000 रुपए का लेवल तोड़ने पर 1 लाख या 1.25 लाख रुपए तक भी चांदी जा सकती है
  • चांदी का भाव 30 डॉलर को पिछले कुछ समय से ब्रेक नहीं कर पाया है
  • चांदी के भाव पर आशीष पेठे, पार्टनर, वामन हरि पेठे ज्वेलर्स की राय
  • चांदी के भाव में ज्यादा उतार-चढ़ाव रहता है।
  • कॉमेक्स पर चांदी का भाव अगले 6 महीने में 28 डॉलर तक जा सकता है
  • अगले 6 महीने में भारत में चांदी का भाव 85000 से 87000 रुपए प्रति किलो तक जा सकता है
  • चांद के भाव पर सैयम मेहरा, चेयरमैन, जीजेसी की राय
  • अगले 1 साल में सोने का भाव 65000 से 66000 रुपए जा सकता है
  • अगले 1 साल में चांदी का भाव 90000 से 95000 रुपए तक जा सकता है

यूट्यूब चैनल देखें- https://youtube.com/GoldPriceTodayNews
ट्विटर पर फॉलों करें- https://twitter.com/today_gold
तुरंत अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हों- https://telegram.me/goldsilverprice
ईमेल पर सुझाव भेजें- goldkabhav@gmail.com

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। ये एक्सपर्ट की राय है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। गोल्ड प्राइस टुडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टुडे की नहीं होगी।