Thursday, January 23, 2025
Google search engine
HomeJewellers NewsGold Jewellery 2000 Note: क्या आप 2000 के नोट से सोना, चांदी...

Gold Jewellery 2000 Note: क्या आप 2000 के नोट से सोना, चांदी की ज्वेलरी खरीद या बेच रहे हैं, इन बातों का रखें ध्यान

Gold Jewellery 2000 Note, 2000 note Jewellery, 2000 Note News: 2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर हो रहे हैं लेकिन ये 30 सितंबर 2023 तक चलन में रहेंगे। मतलब ये एक वैध मुद्रा बने रहेंगे। इनके जरिए खरीद-बिक्री की जा सकती है। इसमें पेंच ये है कि 2000 के नोट से सोना खरीदने वाला ग्राहक और ज्वेलरी बेचने वाला ज्वेलर भी फंस सकता है। आज हम बताएंगे कि 2000 के नोट से ज्वेलरी खरीदते समय ग्राहक को किन बातों का ध्यान रखना है और ज्वेलर्स को इन नोटों के बदले में ज्वेलरी बेचते समय किन बड़ी बातों का ध्यान रखना है।

सबसे पहले मन में सवाल आता है कि क्या 2 हजार रुपए के नोट से सोने, चांदी की ज्वेलरी की खरीद या बिक्री कर सकते हैं?
– इसका जवाब है अगर आप ग्राहक हैं तो जरूर 2000 के नोट से सोने, चांदी की ज्वेलरी खरीद सकते हैं। इसमें कोई रोकटोक नहीं है।
– आप बैंक में एक बार में सिर्फ 20000 के नोट ही जमा करवा सकेंगे तो बाकि रकम का क्या होगा। इसलिए आप उससे ज्वेलरी खरीद सकते हैं.
-अगर आप ज्वेलर हैं तो आप 2000 रुपए का नोट लेकर ज्वेलरी की बिक्री कर सकते हैं। ये अभी भी वैध मुद्रा है।

IBJA के नेशनल सेक्रेटरी और सीए सुरेंद्र मेहता ने बताया कि जो ज्वेलर ज्वेलरी बेच रहा है उसको बहुत सी बातों का ध्यान रखना है। अब ज्वेलर्स के ऊपर PMLA एक्ट लागू हो चुका है। ज्वेलर्स के लिए 4 मई 2023 को जारी PMLA एक्ट की नई गाइडलाइंस के मुताबिक बहुत सी सावधानी बरतनी है।

  • गाइडलाइंस के मुताबिक अगर आप किसी भी ग्राहक से 50000 रुपए के ऊपर कैश ट्रांजैक्शन कर रहे हैं तो आपको उसका KYC डॉक्यूमेंट लेना है।
  • मतलब पैन कार्ड और आधार कार्ड लेना है। अगर 2 लाख के ऊपर कैश ट्रांजेक्शन हो रहा है तो आपको अनिवार्य तौर पर उस ग्राहक से पैन कार्ड लेना ही है।
  • दूसरी महत्वपूर्ण बात अगर कोई एक व्यक्ति 1 बार में या अनेक बार में 10 लाख से ऊपर का ट्रांजैक्शन करता है तो आपको उसकी जानकारी अनिवार्य तौर पर फाइनेंशियल इंटेलिजेंश यूनिट (FIU) को देना है
  • इसके अलावा अगर कोई भी व्यक्ति जो 2000 का नोट लेकर आया है और आपको संदिग्ध लग रहा हो तो इसकी जानकारी भी FIU को देना है।
  • ये नियम सभी ज्वेलर्स पर लागू है।
  • अगर आप अनिवार्य जिले में आते हैं तो आपको 2000 के नोट के बदले हॉलमार्किंग वाली ज्वेलरी ही बेचनी है

दूसरी तरफ चंडीगढ़ सराफा एसोसिएशन ने इस पर गाइडलाइंस जारी की है उसके मुताबिक ‘ 50 हजार कैश में PMLA के हिसाब से पेपर वर्क करें और 2 लाख से ऊपर KYC जरूर लें। हर कस्टमर जो 2000 के नोट देता है उसका पूर्ण विवरण नोट कर लें जैसे बैंक वाले करते हैं आपको काम आएगा।’

अगर आप ज्वेलर हैं और इस तरह की खबरें और रोजाना सोने चांदी के भाव अपने व्हाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारा व्हाट्सएप ग्रुप यहां से ज्वाइन करें। आप अपने दोस्तों, ज्वेलर्स, कारीगर और सराफा से जुड़े लोगों को ये लिंक भेज सकते हैं

अगर आप ज्वेलर हैं तो आपको क्या करना है

  • सबसे पहले तो ये चेक करें कि कहीं 2000 रुपए का नकली नोट तो हीं है। वरना आपकी ज्वेलरी भी जाएगी और मिलेगा कुछ नहीं।
  • अगर कोई 2000 रुपए के नोट लेकर आता है तो चाहे बड़ा बिल हो या छोटा आपको हर नोट का हिसाब रखना है क्योंकि आपको भी तो आगे ये नोट बैंक में जमा करवाने हैं
  • बिल के ऊपर नोट की संख्या लिख लें मतलब कितने नोट कौन ग्राहक दे गया है
  • इसलिए हर कैश सेल के बिल पर जो भी ग्राहक 2000 के नोट लाया है उनकी संख्या मतलब 5 नोट या 10 नोट कितने नोट उस ग्राहक ने दिए हैं
  • इस बिल पर ग्राहक के हस्ताक्षर भी करवाएं ताकि कल को आपसे पूछताछ हुई तो आप बिल का हवाला दे सकते हैं
  • किसी भी एक ग्राहक से 2 लाख रुपए से ज्यादा के नोट ना लें
  • अपनी दुकान का सीसीटीवी जरूर दुरूस्त करवा लें।
Gold Silver News Magazine
Gold Silver News Magazine

अब बात आती है कि ज्वेलर्स इन 2000 रुपए के नोट क्या करेंगे? इसके 2 तरीके हैं

  • इन नोटों को आप बैंक में जमा करवाएंगे या आप खुद किसी होलसेलर या मैन्युफैक्चरर को ये नोट देंगे
  • बैंक में 50 हजार रुपए से ज्यादा कैश जमा करवाएंगे तो KYC का नियम आप पर भी लागू होगा और 2 लाख रुपए से ज्यादा कैश जमा करवाने पर आपको अनिवार्य तौर पर पैन कार्ड देना है
  • अगर आप बड़े पैमाने पर 2000 के नोट बैंक में अपने अकाउंट में जमा करवाएंगे तो आपसे पूछताछ हो सकती है कि ये रकम कहां से आई
  • ये नोट बैंक में जमा होने पर आपकी आय में जुड़ेंगे और फिर इसके बाद आपको टैक्स के नियमों के हिसाब से टैक्स देना होगा

देश के 57 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

  • तो आप जो भी 2000 रुपए का नोट लेंगे उसका आपको भी हिसाब देना पड़ेगा
  • आप अगर 2000 रुपए के नोट लेकर बड़े पैमाने पर सोने की बिक्री कर रहे हैं तो आपको इसका पूरा हिसाब रखना चाहिए
  • ध्यान रहे इस बार सरकार पुरानी गलतियां नहीं करेगी और पुराने अनुभवों के आधार पर कार्रवाई होगी

कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अरोरा के मुताबिक बैंक अकाउंट में 2000 रुपए के नोट कितनी जमा किए हैं बैंक से प्राप्त रसीद को ध्यान से जांचे। आपने जितने 2000 के नोट जमा किए हैं उतने ही लिखे हैं। बैंक की जमा रसीद को कम से कम 5 साल तक संभालकर रखें।

अभी लोगों के पास 2000 के नोट हैं और 4 महीने का समय है इसलिए लोग इंतजार कर रहे हैं बाजार में 2000 रुपए के नोट आएंगे जरूर। इसलिए आप कालेधन को सफेद करने का माध्यम ना बनें।

क्या 2000 रुपए के नोट से सोने, चांदी के भाव में तेजी आने वाली है।

यूट्यूब चैनल देखें- https://youtube.com/GoldPriceTodayNews
ट्विटर पर फॉलों करें- https://twitter.com/today_gold
तुरंत अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हों- https://telegram.me/goldsilverprice
ईमेल पर सुझाव भेजें- goldkabhav@gmail.com

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular