Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeJewellers NewsJeweller Police: ज्वेलर को फर्जी केस में जेल भेजने वाला पुलिसवाला खुद...

Jeweller Police: ज्वेलर को फर्जी केस में जेल भेजने वाला पुलिसवाला खुद जेल पहुंचा

Jeweller Police: ज्वेलर को फर्जी केस में थाने लाकर बंद करना एक दारोगा को बहुत महंगा पड़ गया। अब वो खुद जेल में पहुंच गया है। यह घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव में असोहा थाने की है।

दरअसल उन्नाव के सोहरामऊ थाना में सरावा गांव में रहने वाले सराफा व्यापारी सोनू सोनी बिलोरा गांव में ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई की शनिवार को शाम को 7 बजे उन्होंने अपनी दुकान बंद की और वो अपनी दुकान के सामान के साथ घर के लिए निकले।

इस दौरान वो असोहा थाना क्षेत्र के रानीपुर चौराहे पर पहुंचे। सोनू सोनी का आरोप है कि वहां पर असोहा थाने के दरोगा सर्वेश राणा वाहन चेकिंग कर रहे थे। सोनी को भी चेकिंग के लिए रोका गया।

जब चेकिंग की गई तो उनके पास दुकान के सोने, चांदी के गहने थे। सोनू के मुताबिक दरोगा ने चोरी के गहने खरीदने की बात कहकर उनको पकड़ लिया और असोहा थाने में बिठा लिया। इसके बाद उनको छोड़ने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की और न मिलने पर फर्जी धाराओं में जेल में भेजने की धमकी दी।

सोनू सोनी ने किसी तरह से अपने किसी दोस्त से रात में 12 बजे 20 हजार रुपए मंगाए और पुलिसवाले को दिए। इसके बाद तय हुआ की बाकि बची हुई 30 हजार रुपए सुबह दिए जाएंगे। अगर ये रकम न दी गई तो सोनी को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। इसके बाद उनको छोड़ा गया।

आप हमारे फेसबुक ग्रुप से, टेलीग्राम ग्रुप) या ट्विटर पर जुड़ सकते हैं।

इधर रात में ही सोनू सोनी ने ये बात अपने क्षेत्र के विधायक अनिल सिंह को दे दी। सिंह रात में 1 बजे सोनू के साथ असोहा थाने गए और रात में ही उन्नाव के एसपी अविनाश चंद्र पांडे को इसकी शिकायत की। इसके बाद एसपी ने पूरे मामले की जांच करवा कर रिपोर्ट मांगी।

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक जांच में सीओ ने पाया की पुलिस वाले की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद एसपी ने दरोगा सर्वेश राणा के हिरासत में लेकर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत धाराओं में केस फाइल कर रविवार को ही शाम एडीजी कोर्ट में पेश कर दिया। यहां कोर्ट के आदेश के बाद दरोगा को जेल भेज दिया गया।
यहां देखिए एएसपी शशि शेखर ने दरोगा सर्वेश राणा की गिरफ्तारी और इस पूरे मामले में आगे क्या होगा इस पर क्या कहा।

थाना असोहा पर पंजीकृत भ्रष्टाचार सम्बंधित अभियोग एवं कृत कार्यवाही के संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा दी गयी बाइट। pic.twitter.com/ZtGUEHzZLP— UNNAO POLICE (@unnaopolice) September 5, 2021

इस घटना में त्वरित कार्रवाही होने से ज्वेलर्स ने राहत की सांस ली है। अगर आपके साथ भी इस तरह की वसूली होती है तो पुलिस के उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी जरूर दें।

अगर रोजाना ये सोने, चांदी की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमारा व्हाट्सएप नंबर 8448469588 सेव कर अपने शहर का नाम लिखकर हमें व्हाट्सएप करें। आप हमें अपने शहर के सोने, चांदी के भाव भी इस नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। अपने सुझाव goldkabhav@gmail.com पर भी ईमेल कर सकते हैं। स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देखें

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular