Jaipur Jewellery Show, Jaipur Jewellery Show Time: ज्वेलरी का महा मेला ‘जयपुर ज्वेलरी शो’ आज से राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुरू हो रहा है 25 दिसंबर तक चलने वाले इस शो में 50 हजार से ज्यादा विजिटर्स के आने की संभावना है। ये शो हर साल दिसंबर में आयोजित होता है। इस शो में 600 से ज्यादा कंपनियां प्रदर्शन के लिए शामिल होंगे। इसके अलावा ज्वेलरी की मशीनरी भी देखने को मिलेगी।
शो के वाइस चेयरमैन दिनेश कटोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर ज्वेलरी शॉप अपने 21 वर्ष में एमरल्ड योर स्टोन योर स्टोरी की आकर्षक थीम लेकर आया है। ये प्रयास एमरल्ड को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।
जयपुर ज्वेलरी शो का इतिहास
जयपुर ज्वेलरी शो के अध्यक्ष विमल चंद्र सुराणा ने बताया इस शो को 2003 में एंटरटेनमेंट पैराडाइज में 67 स्टालों के साथ शुरू किया था। 2004 में 189 स्टॉल लगाए। 2005 में वेन्यू स्थानांतरित करते हुए राजमहल पैलेस में शो किया। 2006 में 308 बूथों की बढ़ोतरी हुई 2007 में 354 2008 में 357 2009 में 372 2010 में 413 2011 में 451 2012 में 464 2013 में 456 2014 में 552 2015 में 730 2017 में 800 से अधिक बूथ 2019 में 810 बूथ और 2021 में 800 से अधिक वही 2022 में 902 बूथ रखे गए थे। वर्ष 2023 में 1100 से ज्यादा बूथ लगाई जा रहे हैं।
नए डिजाइन और हल्के वजन पर भी फोकस
जेजेएस के मेहुल दुर्लभ जी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस बार जयपुर जल्दी शो की एक विशेष खासियत यह है कि यहां पर नई-नई ज्वेलरी डिजाइन पर फोकस किया गया है। पारंपरिक भारी सोने के गहनों से लेकर हल्के वजन के आभूषणों के नए फैशन देखने को मिलेंगे। साथ ही जो लोग फैशन एसेसरीज और स्टोन जड़ी ज्वेलरी की तलाश में है वह सभी यहां पर आकर अपनी तलाश को पूरा कर सकते हैं। ज्यादातर उपभोक्ता हल्के वजन वाली ज्वेलरी पर अपना फोकस करते हैं। इसलिए यहां पर हल्के वजन और कलर स्टेंस के प्रयोग से बनी गई ज्वेलरी को किफायती दामों में प्रदर्शित करने और बेचने के लिए रखा जाएगा। ज्वेलरी और जेमस्टोन के लिए इस बार अलग-अलग सेक्शंस रखे गए हैं।
आम लोगों को 1 बजे से इंट्री मिलेगी
इस बार यहां बिजनेस विजिटर के लिए सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 तक इंट्री मिलेगी। आम विजिटर के लिए शो का समय दोपहर 1:00 से शाम शाम 7:00 बजे तक रहेगा। 25 दिसंबर को शो का समय 6:30 तक रहेगा और एग्जिबिशन हॉल में प्रवेश समारोह समापन समय से 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। जयपुर ज्वेलरी शो के द्वारा आईजे डिजाइन अवार्ड इस साल भी किए जाएंगे आयोजित। इस बार 6 अतंरराष्ट्रीय एक्जीबिटर्स भाग लेंगे। इस बार भी बेस्ट डिजाइन के लिए अवॉर्ड दिए जाएंगे।
सदस्य और पदाधिकारी अशोक सिंह के मुताबिक इस साल भी आयोजकों की सुरक्षा के लिए यहां पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा के लिए यहां पर विशेष तरह के सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जिससे कि हर जगह पर निगरानी रखी जा सके।