Tanishq advertisement controversy, तनिष्क विज्ञापन विवाद: टाटा ग्रुप की ज्वेलरी कंपनी तनिष्क एक विज्ञापन के कारण विवादों में है। लोगों की धार्मिक भावनाओं से जुड़े इस विज्ञापन के कारण सोशल मीडिया पर तनिष्क को लोगों के भारी गुस्से का सामना करना पड़ा। तनिष्क विज्ञापन विवाद के बाद लोगों ने तनिष्क के बहिष्कार के कैंपेन चलाने शुरू कर दिए। कंपनी ने फिलहाल ये विज्ञापन यूट्यूब से हटा लिया है।
वहीं गुजरात में विवाद होने पर कच्छ के गांधीधाम तनिष्क के शोरूम ने इस विज्ञापन को लेकर माफी मांगी है। पहले इस शोरूम पर हमले की खबर थी जो बाद में झूठी निकली। मीडिया में आई खबरों में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि गांधीधाम में तनिष्क के शोरूम पर कोई हमला नहीं हुआ।
इसी शोरूम पर 12 अक्टूबर को विज्ञापन को लेकर माफीनामा चिपकाया गया था। जिसमें लिखा था ‘यह विज्ञापन शर्मनाक था। गांधीधाम तनिष्क शोरूम कच्छ के हिंदू समुदाय की भावनाओं के आहत होने के चलते माफी चाहते हैं। ’
ये माफीनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब इसे हटा लिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस ने एक कर्मचारी के हवाले से बताया है कि ये माफीनामा स्टोर पर विरोध करने आए लोगों ने चिपकाया था।
स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देखें
तनिष्क विज्ञापन विवाद तनिष्क के नए कलेक्शन ‘एकत्वम’ के विज्ञापन से शुरू हुआ। फेस्टिव सीजन में अपनी सेल बढ़ाने के लिए कंपनी ने नया विज्ञापन और कैंपेन लॉन्च किया था। इसमें मुस्लिम समुदाय के घर हिंदू बहू को दिखाया गया था। उसकी गोदभराई की रस्म मुस्लिम परिवार में हिंदू तरीके से हो रही है।
विज्ञापन सामने आने के बाद से इसके खिलाफ विरोध शुरू हो गया। इसे लव जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदू धर्म के खिलाफ बताया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट तनिष्क’ ट्रेंड करने लगा। लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि इस विवाद में कई नामी हस्तियां तक कूद पड़ीं।
विवाद बढ़ता देख कंपनी ने फिलहाल इस विज्ञापन को यूट्यूब से हटा दिया। कंपनी के मुताबिक ये विज्ञापन एकता का संदेश देने के लिए बनाया गया था। इसका मकसद किसी भी विशेष धर्म या समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। तनिष्क विज्ञापन विवाद पर कंपनी का पूरा स्टेटमेंट यहां पढ़ें।
वहीं एक दर्शक ने इस विज्ञापन की शिकायत एडवर्टाइजिंग काउंसिल ऑफ इंडिया में कर दी। हालांकि ASCI ने इस शिकायत को खारिज कर दिया। वहीं विज्ञापन से जुड़ी कई संस्थाएं जैसे की इंटरनेशनल एडवर्डटाइसिंग एसोसिएशन (IAA), AAAI और द एडवर्डटाइसिंग क्लब ने तनिष्क का समर्थन किया है।
रोजाना सोने, चांदी के भाव पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें। आप हमारे फेसबुक ग्रुप (लिंक) से, टेलीग्राम ग्रुप (लिंक) या ट्विटर (लिंक) पर जुड़ सकते हैं।