Mohan Verma MLA Hata, Vinay Verma MLA Shohratgarh: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में स्वर्णकार समाज के 2 विधायक मोहन वर्मा और विनय वर्मा चुनकर आए हैं। स्वर्णकार समाज लंबे समय से विधानसभा या संसद में अपने प्रतिनिधी देखना चाहता था। अब उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से इसकी शुरूआत हो चुकी है। दोनों ही विधायक सत्तापक्ष बीजेपी से चुनकर आए हैं इसलिए इनसे पूरे समाज को उम्मीदें हैं। स्वर्णकार समाज के इन 2 गौरव का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।
विनय वर्मा उत्तरप्रदेश की शोहरतगढ़ विधानसभा से बीजेपी गठबंधन की तरफ से अपना दल (सोनेलाल) के जरिए विधायक बने हैं। वहीं मोहन वर्मा कुशीनगर की हाटा सीट से बीजेपी से विधायक बने हैं। सत्तापक्ष से विधायक बनने के कारण मोहन वर्मा और विनय वर्मा समाज से जुड़े मुद्दे अब विधानसभा में सीधे उठा सकेंगे।
मोहन वर्मा ने समाजवादी पार्टी के रणविजय सिंह को 59365 वोटों से हराया है। मोहन वर्मा को कुल 120666 वोट मिले जबकि रणविजय सिंह को 61301 वोट मिले। वर्मा को कुल 55.7 फीसदी वोट मिले। मोहन वर्मा हाटा निकाय के चेयरमैन भी हैं। मोहन वर्मा ने अपने क्षेत्र में काम के दम पर जीत हासिल की है।
सूचना: रोजाना सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर्स, सुनारों से जुड़ी न्यूज अपने मोबाइल पर पाने के लिए अपने शहर का नाम हमें 8448469588 पर लिखकर व्हाट्सएप करें।
तीसरे स्थान पर बीएसपी के शिवांग सिंह रहे उनको 21723 वोट मिले। यहां देखें किस प्रकार मोहन वर्मा ने जीत हासिल की।
वहीं बीजेपी गठबंधन के अपना दल (सोनेलाल) से लड़ने वाले विनय वर्मा ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रेमचंद को हराया। विनय वर्मा को 71062 वोट मिले। वहीं प्रेमचंद को 46599 वोट मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 24,463 वोटों से हराया। निवर्तमान विधायक अमर सिंह चौधरी को 13010 मत ही मिले। यहां देखिए कैसे विनय वर्मा ने जीत हासिल की।
विनय वर्मा और मोहन वर्मा के विधायक बनने के बाद अब स्वर्णकार समाज मंत्री बनाने की मांग कर रहा है। इस तरह के कई पोस्ट फेसबुक और अखबारों में आए हैं। वहीं दोनों के विधायक बनने पर पूरे स्वर्णकार समाज में हर्ष का माहौल है।
उत्तरप्रदेश में दोबारा बीजेपी की योगी सरकार आ रही है। दोनों स्वर्णकार बीजेपी से ही जुड़े हुए हैं। इससे स्वर्णकार समाज में नई उम्मीद जगी है। लंबे समय से स्वर्णकार समाज के लोग विधानसभा या लोकसभा में पहुंचना चाहते थे। दोनों की जीत के बाद न सिर्फ इनके विधानसभा क्षेत्र में विजय का जश्न मनाया गया बल्कि पूरे देश में स्वर्णकार समाज ने इनकी जीत का जश्न मनाया।
55 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें- सुनार ज्वेलर्स एकता
विनय वर्मा एमएलए शोहरतगढ़ विधानसभा से विधायक अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेते हुए।
हाटा विधानसभा विधायक मोहन वर्मा को बधाई देते हुए कार्यकर्ता
शोहरतगढ़ से अपना दल के विधायक विनय वर्मा
विनय वर्मा शोहरतगढ़ से जीतकर विधायक बने।
मोहन वर्मा हाटा विधानसभा से विधायक चुने गए हैं वहीं विनय वर्मा शोहरतगढ़ से विधायक बने हैं।
(अगर आप भी अपनी दुकान का सोने, चांदी का भाव हमारी वेबसाइट पर देना चाहते हैं तो दुकान का नाम, शहर का नाम और सोने, चांदी का भाव 8448469588 पर व्हाट्सएप करें। हम आपकी दुकान का नाम और भाव न्यूज में डाल देंगे। ‘गोल्ड प्राइस टुडे’ की ये नई सेवा आपके ग्राहकों की सुविधा के लिए दी जा रही है।)
स्वर्णकार समाज का यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें और अपने वीडियो देखें
View Comments (0)