Hari Krishna Group: हरि कृष्णा ग्रुप ने सूरत में 11 वें सामूहिक विवाह का आयोजन किया, 64 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे

Hari Krishna Group Mass Marriage Function

Hari Krishna Group, Mass Marriage: देश की सबसे बड़ी डायमंड एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी हरि कृष्णा ग्रुप परोपकारी काम करने में भी पीछे नहीं रहती है। इसी कड़ी में कंपनी ने 4 दिसंबर को सूरत में 11वें सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया। इस आयोजन में 64 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच इन जोड़ों ने अपने नए जीवन की शुरूआत की।

कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन सावजी भाई ढोलकिया ने विवाह के बंधन में बंधने वाले जोड़ों को शुभकामनाएं दी। विवाह के आयोजन में इन जोड़ों के परिवार और हजारों सगे संबंधी शामिल हुए। हरि कृष्णा एक्सपोर्ट के फाउंडर और एमडी घनश्याम ढोलिकया ने भी नवविवाहित जोड़ों को अपनी शुभकामनाएं दी।

एचके ग्रुप पिछले कई सालों से अपने कर्मचारियों और उनके भाई, बहन और बच्चों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन करता है। पिछले कुछ सालों में ग्रुप ने करीब 550 से ज्यादा जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया है।

71000 ज्वेलर्स, सुनार और कारीगरों के नेटवर्क से जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें

2013 में 19 और 2014 में 30, 2015 में 66, 2016 में 53, 2017 में 65, 2018 में 78, 2019 में 35, 2020 में 15 और 2021 में 44 जोड़ों का सामूहिक विवाह एचके ग्रुप ने करवाया था। 2022 में कंपनी ने 61 जोड़ों का सामूहिक विवाह गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत की मौजूदगी में करवाया था।

हरि कृष्णा ग्रुप इसके अलावा गुजरात में जल सरंक्षण का बड़ा काम कर रहा है। प्रदेश में सेंकड़ों झीलों का उद्धार कंपनी ने करवाया है। इसके अलावा दिवाली पर अपने कर्मचारियों को कार,घर और करोड़ों रुपए की ज्वेलरी भी कंपनी बांटती है।

हरि कृ्ष्णा ग्रुप का टर्नओवर 12000 करोड़ रुपए से ज्यादा का है। कंपनी की विश्व के 86 देशों में मौजूदगी है और इसमें 8000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। इस कंपनी को पिछले 18 सालों से GJEPC की तरफ से अवॉर्ड मिल रहा है।

2024 में सोने, चांदी का भाव कैसा रहेगा, 10 एक्सपर्ट की राय जानिए

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।