Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeJewellers NewsGold Smuggling Sudan: सोने से भरा था पूरा विमान, तस्करी में पकड़ा...

Gold Smuggling Sudan: सोने से भरा था पूरा विमान, तस्करी में पकड़ा गया

Gold Smuggling: एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी की आम घटनाएं आपने सुनी होंगी। पर कोई पूरे हवाई जहाज में सोना भर कर इसकी तस्करी करे तो ये आम बात नहीं है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक 9 मई 2019 गुरुवार को सोने से भरा ऐसा ही विमान सूडान में पकड़ा गया।ॉ

इस विमान में 241 किलो सोना भरा हुआ था। इस सोने को सूडान की रेपिड सपोर्ट फोर्स ने जब्त कर लिया। ये प्लेन खरतूम में लैंड हुआ था। प्लेन नील रिवर स्टेट से चला था। आरएसएफ के जनरल ओथमैन के मुताबिक विमान को सिर्फ 93 किलो सोना ले जाने की अनुमति थी।

अब ये सोना सूडान की सेंट्रल बैंक को सौंपकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने ये नहीं बताया कि मोरक्को की कौन सी कंपनी ये सोना एक्सपोर्ट कर रही थी। हालांकि ये कंपनी सूडान में कानूनी तौर पर रजिस्टर्ड है। अगर हम 33000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव से जोड़ें तो इस सोने की कीमत करीब 80 करोड़ रुपए है। ये सोने की स्मगलिंग के सबसे बड़े केस में से एक है।

सूडान में बड़ी मात्रा में सोना होता है। यहां सोने की कई बड़ी खदाने हैं। हर साल सूडान में 100 टन सोना होता है। देश में विदेशी मुद्रा का स्रोत सोना ही है। हालांकि ऐसा माना जाता है सूडान में होने वाले सोने का 70 फीसदी हिस्सा तस्करी के तौर पर देश के बाहर भेज दिया जाता है।

सोना उत्पादन करने वालों का वहां पर देशी मुद्रा में और ब्लैक मार्केट से कम भाव में सेंट्रल बैंक को सोना बेचना पड़ता है। इस कारण इसे तस्करी कर दूसरे देशों में भेज दिया जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular