Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeGold PriceGold Price Today: सोने, चांदी के भाव में अचानक भारी गिरावट, कारण...

Gold Price Today: सोने, चांदी के भाव में अचानक भारी गिरावट, कारण यहां जानिए

Silver Price Delhi: आज अचानक शाम को सोने, चांदी के भाव में भारी गिरावट आ गई। इंटरनेशनल मार्केट और MCX पर सोने, चांदी का भाव धाराशाई हो गया है। इसका कारण आगे जानिए।

दिन के दौरान लखनऊ में सोने का भाव 39000 रुपए के पार पहुंच गया। आज लखनऊ के सराफा बाजार में सोने का भाव 600 रुपए की तेजी के साथ 39400 रुपए पर पहुंच गया। वहीं दिल्ली में सोने का भाव 100 रुपए गिर गया। दिल्ली में चांदी के भाव में तूफानी तेजी आई।

आज दिल्ली के सराफा बाजार में चांदी का भाव 2000 रुपए की तेजी आ गई और भाव 45000 रुपए के पर पहुंच गया। रुपए में कमजोरी के कारण भारत में सोने और चांदी के भाव में तेजी आ रही है। आज MCX पर भी सोने के भाव ने नया रिकॉर्ड बना लिया।

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव अचानक से शाम 7 बजे के बाद गिर गया। अमेरिका ने चीन पर जो टैरिफ लगाए हैं उनको 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।

इसके बाद सोने में धड़ाधड़ बिकवाली होने लगी और भाव 1486 डॉलर तक चला गया। हालांकि बाद में भाव रिकवर होकर 1497 डॉलर पर आ गया। चांदी का भाव भी गिरकर 16.87 डॉलर तक आ गया।

इससे सोने के भाव में भारी गिरावट आ गई। इंटरनेशनल मार्केट में अचानक सोने का भाव 40 डॉलर गिरकर 1486 डॉलर तक पहुंच गया। इसके बाद MCX पर भी सोने के भाव में गिरावट आ गई।

इसके बाद MCX पर भी सोने के भाव में गिरावट आ गई। MCX पर सोने का भाव अचानक से 474 रुपए गिर गया। वहीं चांदी में 685 रुपए की गिरावट आ गई।

शहर सोना 99.5 (भाव रुपए में) चांदी
दिल्ली (Gold Price Delhi) 38,370 (24 कैरेट)
38,200
45,000
मुंबई (Gold Price Mumbai) 37948 (24 कैरेट)
37796
44280
चेन्नई (Gold Price Chennai) 3627049000
लखनऊ (Gold Price Lucknow) 39400 (24 कैरेट)
38800
46200
सासाराम (Gold Price Sasaram) 3670042600
कासगंज (Gold Price Kasganj) 3660043200
इलाहाबाद (Gold Price Allahabad) 3670043250
जलगांव (Gold Price Jalgaon) 3700043800
इंदौर (Gold Price Indore) 3805044200
कानपुर (Gold Price Kanpur) 3783742560
चंडीगढ़ (Gold Price Chandigarh)38750 (जीएसटी बिल के साथ)
36100
45300
पटना (Gold Price Patna)3850044100
हैदराबाद (Gold Price Hyderabad)3917045650
अकोला (Gold Price Akola)37800 (जीएसटी अलग से) 44000 (जीएसटी अलग से)
खगड़िया (Gold Price Khagaria)3680043600
रतलाम (Gold Price Ratlam)3680042600
वाराणसी (Gold Price Varanasi)3672543700
रांची (Gold Price Ranchi)44000
भोपाल (Gold Price Bhopal)36820
सीतामढ़ी (Gold Price Sitamarhi)3650044100
बरेली (Gold Price Bareilly)36800 (जेवरात पक्के)42700
भिलाई (Gold Price Bhilai)38000 (24 कैरेट)
36200
43000
आगरा (Gold Price Agra)3670043850
हाजीपुर (Gold Price Hazipur)3670039000
नेल्लोर (Gold Price Nellore)37250
जिंद (Gold Price Jind)3675045000
MCX 37767 42981
International148616.71

गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।

नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular