Silver Price Today: 4 दिन में चांदी का भाव 2870 रुपए तेज, जानिए 20 शहरों के सराफा में रेट

sona bhav aaj 2020

Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव में तेजी की रेस लगी हुई है। आज भी दिल्ली में चांदी का भाव (Silver Price)935 रुपए तेज हुआ। आज की तेजी को मिला दें तो दिल्ली के सर्राफा बाजार में पिछले 4 दिन में चांदी का भाव 2870 रुपए तेज हो गया।

सोने और चांदी के भाव अपने उच्चतम स्तर (All Time High) पर पहुंच चुके हैं। सोने के भाव (Gold Price) में तेजी चल रही है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 280 रुपए तेज हो गया। सोने और चांदी के भाव में तेजी के पीछे इंटरनेशनल कारण है। डॉलर के भाव में भी कमजोरी से सोने में तेजी आई।

शाम को MCX पर चांदी का भाव 388 रुपए तेज चल रहा है वहीं सोने का भाव 124 रुपए तेज है। पंकज चैन और ज्वेलर्स के प्रमुख पंकज अरोरा के मुताबिक MCX पर सोने का भाव 36300 रुपए तक जा सकता है।

उनके मुताबिक अगर सोने का भाव MCX पर 35200 रुपए से ऊपर रहा तो तेजी रहेगी। अरोरा ने कहा कि चांदी में 5 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इंदौर में चांदी का भाव 800 रुपए तेज हो गया वहीं सोने के भाव में 125 रुपए की तेजी आई। जानकार यहां से आगे भी सोने में तेजी की उम्मीद जता रहे हैं।

Gold, Silver Price 19 July

शहरसोना 99.5 फीसदी (रुपए में)चांदी (रुपए में)
दिल्ली (Gold Price Delhi)35,780 42,035
मुंबई (Gold Price Mumbai)35,05740,585
कोलकाता (Gold Price Kolkata)33,92040,900
चेन्नई (Gold Price Chennai)33,63044,600
लखनऊ (Gold Price Lucknow)3570042500
पटना (Gold Price Patna) 36100 41845
चंडीगढ़ (Gold Price Chandigarh)3370042500
कानपुर (Gold Price Kanpur)36028 (आरटीजीएस) 34670 कैश
सीधी (Gold Price In Sidhi)3450040900
सुरेंद्रनंगर (Gold Surendranagar)33000
भीलवाड़ा (Gold Price Bhilwara)34400 39900
कासगंज (Gold Price Kasganj)3445040500
अहमदाबाद (Gold Price Ahemdabad) MCX 35,091
मथुरा (Gold Price Mathura)34350
जोधपुर (Gold Price Jodhpur)3611041964
नाशिक (Gold Price Nashik)3438040400
जलगांव (Gold Price Jalgaon)3450040900
सांगली (Gold Price Sangli)3450041000
नागपुर (Gold Price Nagpur)3452041700
जालना (Gold Price Jalna)3426040600
MCX Gold Price 35280 41315
International Spot Market1445 डॉलर16.48 डॉलर

ये अलग-अलग ज्वेलर्स से लिए गए औसत भाव हैं। कई ज्वेलर्स सोने के भाव में 3 फीसदी जीएसटी भी जोड़ते हैं। आपके शहर में अलग-अलग ज्वेलर्स की दुकान पर भाव में अंतर आ सकता है।

गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।

नोट: आप अगर रोजाना ये अपडेट अपने मोबाइल पर चाहते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर 8448469588 सेव कर अपने शहर का नाम भेजें। इस नंबर पर अपने शहर के भाव भी व्हाट्सएप करें।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।