Silver price, 22 carat Gold: चांदी का भाव 51 हजार के पार, अब आगे क्या होगा?

silver price today

Silver price, 22 carat gold price: चांदी के भाव में अचानक से तेजी आ गई है। हाजिर बाजार में तो चांदी का भाव (Silver Price) 51 हजार रुपए के पार हो गया। सोने के रेट में भी तेजी आई है। यहां जानिए अब आगे चांदी के भाव में क्या होगा साथ ही 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के रेट भी जानिए।

शनिवार को चांदी के भाव में तूफानी तेजी आ गई। तेजी के कारण देहरादून में चांदी का भाव 51000 हजार के पार पहुंचकर 51400 रुपए हो गया। देवभूमि सराफा एंड स्वर्णकार महासभा देहरादून के मुताबिक देहरादून में 10 ग्राम सोने का भाव जीएसटी के साथ 48100 रुपए रहा।

वहीं जीएसटी के साथ चांदी का भाव 51400 रुपए रहा। देहरादून में 22 कैरेट सोने का भाव 44250 रुपए रहा। वहीं 18 कैरेट सोने का भाव 38480 रुपए और 14 कैरेट सोने का भाव 29820 रुपए रहा। 31 मई 2020 को रविवार होने के कारण अधिकतर जगहों पर शनिवार के जारी भाव ही लागू होंगे।

इसी तरह चंडीगढ़ में भी चांदी का हाजिर भाव 50 हजार रुपए के पार पहुंच गया। 30 मई , शनिवार को चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोने का भाव 200 रुपए की तेजी के साथ (22 carat gold price) 44800 रुपए रहा। 18 कैरेट सोने का भाव चंडीगढ़ में 37500 रुपए और 14 कैरेट का भाव 29700 रुपए रहा। गिन्नी का भाव 36800 रुपए रहा। चांदी का भाव 1400 रुपए तेज होकर 50800 रुपए रहा।

दिल्ली एनसीआर ज्वेलर्स कमेटी ने भी 30 मई के सोने के भाव जारी किए हैं। पूरे दिल्ली-एनसीआर के लिए अब एक सोने का रेट जारी हो रहा है। सोने के भाव में190 रुपए की तेजी रही। जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली-एनसीआर में 22 कैरेट सोने का भाव 45890 रुपए है।

दिल्ली एनसीआर में 18 कैरेट का 39850 रुपए और 14 कैरेट 31880 रुपए है। ये रेट सिर्फ हॉलमार्क ज्वेलरी के लिए ही है। इसमें जीएसटी शामिल नहीं है। कासगंज में सोने का भाव 47500/प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव 49100 प्रति किलो रहा।

बिजनेस स्टैंडर्ड अखबार के मुताबिक मुंबई के झवेरी बाजार में चांदी का हाजिर भाव 1615 रुपए तेज होकर 50050 रुपए हो गया। चांदी का भाव MCX पर भी शुक्रवार को 1538 रुपए तेज होकर 50096 रुपए पर बंद हुआ।

वहीं MCX पर सोने का भाव 125 रुपए की तेजी के साथ 46530 रुपए पर बंद हुआ। जानकारों के मुताबिक चांदी के भाव में आगे भी तेजी की संभावना है।

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक चांदी एक इंडस्ट्रियल मेटल है। अब धीरे-धीरे दुनिया विश्व की इकोनॉमी खुल रही है। ऐसे में चांदी की मांग में बढ़ोतरी की संभावना है। उनके मुताबिक आने वाले समय में चांदी का भाव 54000 से 55000 रुपए के लेवल दिखा सकता है।

एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक इस साल चांदी का भाव 54 हजार से 55 हजार रुपए के भाव दिखा सकता है। इंटरनेशनल मार्केट में शाम शुक्रवार को सोने का भाव 1729 डॉलर और चांदी का 17.89 डॉलर पर बंद हुआ।

दूसरी तरफ लखनऊ में ज्वेलर्स सोने की खरीद पर कई तरह के ऑफर्स देने की योजना बना रहे हैं। इसमें जो ग्राहक जितना सोना खरीदेगा उतनी ही चांदी उसे दी जाएगी। इसके अलावा सोने, चांदी के गहने खरीदने वाले ग्राहकों को आकर्षक गिफ्ट देने की योजना भी बनाई जा रही है।

29 मई को IBJA के जारी भाव (जीएसटी शामिल नहीं)
सोना 999- 46929 रुपए
सोना 995 -46741 रुपए
सोना 916-42987 रुपए
सोना 750- 35197 रुपए
सोना 585- 27453 रुपए
चांदी 999- 48435 रुपए

नोट: IBJA शनिवार और रविवार को सोने, चांदी के भाव जारी नहीं करता है।

Gold News

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

This website uses cookies.