gold price today | 18 carat gold price Today | आज सोने का भाव क्या है | Gold | चांदी | sona chandi bhav | Silver Price Today | IBJA Gold Price : सोने और चांदी के भाव में लगातार तेजी जारी है। MCX पर सोने का भाव 86000 रुपए के पार और चांदी का भाव 97000 रुपए के पार पहुंच गया है। आज MCX में चांदी में 2500 रुपए की तेजी है। इसी तरह आज लखनऊ में चांदी का भाव 1 लाख रुपए के पार पहुंच गया। सोने में तो लगातार तेजी चल रही थी पर कई दिनों बाद चांदी के भाव में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है।
बढ़ते भावों के कारण ज्वेलरी डिमांड पर बड़ा असर पड़ा है। ज्वेलर्स के यहां से ग्राहक गायब हो रहे हैं। सोने का भाव 88000 रुपए के पार पहुंच गया है। भाव में ट्रम्प के कदमों की अनिश्तिता के चलते लगातार तेजी आ रही है। डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरूवार की रात में रेसिप्रोकल टैरिफ का एलान किया। ये नए टैरिफ अप्रैल तक लागू हो सकते हैं।
रेसिप्रोकल टैरिफ मतलब जो देश अमेरिका के जिस सामान पर टैरिफ लगाता है उसके बराबर अमेरिका भी टैरिफ लगाएगा। मान लीजिए एक देश अमेरिका से आने वाले लोहे पर 25 फीसदी टैरिफ लगाता है और उसी लोहे को जब अमेरिका भेजता है तो अमेरिका उस पर सिर्फ 5 फीसदी ही टैरिफ लेता है। रेसिप्रोकल टैरिफ के तहत अब अमेरिका भी उस लोहे पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा।
लखनऊ में सोने, चांदी का भाव
24 CT ~ 89500
22 cT ~ 86800
18 cT ~ 79800
SILVER ~ jewellery: 101000
Exchange rate’s for jewellery
22 ct – 83500
18 ct – 76300
सराफा में सोने का भाव कैरेट के हिसाब से (Gold Price Today in Carats)
14 फरवरी 2025
Gold Price Today
99.50~88400 (+200)
23 KT~86200
22 KT~82600
20 KT~75300
18 KT~68000
14 KT~54200
SILVER:~99400 (+600)
पृथ्वी फिनमार्ट में डायरेक्टर मनोज कुमार जैन ने कहा कि COMEX पर सोने के भाव को नीचे में $2922-2904 डॉलर पर सपोर्ट है। ऊपर में भाव 2970-2988 डॉलर तक आ सकता है। चांदी का भाव गिरकर सपोर्ट लेवल $32.40-32.16 डॉलर पहुंच सकता है वहीं ऊपर में भाव $33.00-33.30 डॉलर आ सकता है। जैन के मुताबिक सोने का भाव MCX पर नीचे में 85450-85100 रुपए तक जाने की संभावना है। वहीं तेजी में भाव 86325-86650 रुपए तक भी पहुंच सकते हैं। चांदी का भाव नीचे में 94400-93800 रुपए और ऊपर में 95850-96600 रुपए तक जा सकता है।
सोने की लग्जरी ज्वेलरी (Gold Luxury Jewellery) के लिए आपको सोने के इस भाव में जीएसटी, मेकिंग चार्ज, हॉलमार्क चार्ज भी देना होगा। इसलिए यहां के भाव और ज्वेलरी की दुकान के सोने के भाव में आपको अंतर दिखेगा।
ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।
इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स (COMEX) पर सोने का भाव 2959 डॉलर और चांदी का 33.86 डॉलर पर चल रहा है।
Gold Price Today News को इंस्टाग्राम पर फॉलो करें- https://www.instagram.com/goldpricetodaynews/
हमारे फेसबुक पेज से जुड़िए https://www.facebook.com/Goldsilverpricetoday
अपने मोबाइल पर चांदी की रोजाना न्यूज पाने के लिए शहर का नाम व्हाट्सएप करें – +918448469588
Gold Price Today को ट्विटर पर फॉलों करें- https://twitter.com/today_gold
तुरंत अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हों- https://telegram.me/goldsilverprice
80 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें- सुनार ज्वेलर्स एकता https://www.facebook.com/groups/goldsilverpricenews
ईमेल पर सुझाव भेजें- goldkabhav@gmail.com
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। ये एक्सपर्ट की राय है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। गोल्ड प्राइस टुडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टुडे की नहीं होगी।
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। ये एक्सपर्ट की राय है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। गोल्ड प्राइस टुडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टुडे की नहीं होगी।