Senco gold IPO, Secno Gold Price Band: सेनको गोल्ड IPO 4 जुलाई से खुल रहा है, जानिए इससे जुड़ी हर बात

सेनको गोल्ड आईपीओ।Senco Gold IPO Everything You want to know

Senco IPO, Senco gold IPO, Secno Gold Price Band, Senco IPO Dates: इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए एक बंपर ऑफर आ रहा है.। कोलकाता की सेनको गोल्ड आईपीओ (Senco Gold IPO) ला रही है। कंपनी 405 करोड़ रुपए का इश्यू ला रही है। कंपनी पूंजी को वर्किंग कैपिटल के लिए जुटा रही है।

सेनको गोल्ड आईपीओ तारीख (Senco Gold IPO Dates and Issue)
Senco Gold का IPO 4 जुलाई 2023 से सब्सक्रिप्शंस के लिए खुलेगा और 6 जुलाई 2023 तक इसे सब्सक्राइब किया जा सकेगा। वही कंपनी एंकर इन्वेस्टर्स को 3 जुलाई तक शेयर अलॉट कर देगी। बताया जा रहा है कि इसके तहत 270 करोड़ रुपए के नए शेयर भी जारी किए जाएंगे और कंपनी के जो मौजूदा शेयर होल्डर से उनके लिए 135 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की पेशकश रखी जाएगी।

देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

शेयर का अलॉटमेंट (Senco Gold IPO Allotement)
कंपनी के आईपीओ को 4 से 6 जुलाई के बीच सब्सक्राइब किया जा सकेगा। वही शेयरों का अलॉटमेंट 11 जुलाई तक पूरा होने की संभावना है। वही 13 जुलाई तक शेयर बोली दाताओं के डिमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे और कंपनी की लिस्टिंग 14 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर होने की संभावना जताई जा रही है।

सेनको गोल्ड आईपीओ प्राइस बैंड (Senco Gold IPO Price Band)
सैनको ल्ड के प्रमोटर्स के अनुसार आईपीओ के लिए 300 से ₹317 प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया गया है। आईपीओ के ऑफर प्राइस बैंड से कंपनी 405 करोड़ रुपए तक इकट्ठा कर लेगी।

सेनको गोल्ड आईपीओ लॉट साइज (Senco Gold IPO Lot Size)
कंपनी के द्वारा आईपीओ के लिए 47 शेयरों का लॉट साइज करने का फैसला लिया गया है। वही जो रिटेल इन्वेस्टर है वह अधिकतम 13 लॉट के लिए निवेश कर पाएंगे। इस कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने के लिए निवेशकों को न्यूनतम ₹14899 की जरूरत होगी।

सेनको गोल्ड आईपीओ रिटेल हिस्सा (Senco Gold IPO Retail Portion)
जानकारी के अनुसार कंपनी के आईपीओ के तहत 50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए रिजर्व रखे गए हैं और 15 फ़ीसदी नॉन इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए जबकि 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए रखे गए हैं।

सेनको गोल्ड लिमिटेड की पूरी जानकारी: सेनको गोल्ड कंपनी देश में 13 राज्यों के 96 शहरों और कस्बों में 136 शोरूम चला रही है। ये शोरूम समूहिक रूप से लगभग 409,882 वर्ग फुट क्षेत्र को कवर करते हैं। वित्त वर्ष 2022-2023 में, सेनको गोल्ड ने कुल 4,077.40 करोड़ रुपए की आमदनी दर्ज की, जो 3,534.64 करोड़ रुपए की पिछले वर्ष की आमदनी की तुलना में बढ़ी है। इस समय इस कंपनी का मुनाफा 158.48 करोड़ रुपए रहा, जो 129.10 करोड़ रुपए की पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। सेनको गोल्ड कंपनी 50 साल से अधिक समय से आभूषण व्यवसाय में उपस्थित है और निरंतर विस्तार कर रही है। यह कंपनी कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थापित हुई थी और उसका प्राथमिक नाम “सेनको गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड” था।

सेनको गोल्ड के आईपीओ पर जेम एंड ज्वेलरी काउंसिल के चेयरमैन सैयम मेहरा और वाइस चेयरमैन राजेश रोकड़े ने कंपनी को बधाई दी है।

इस पूरे हफ्ते क्या सोने में बड़ी गिरावट आने वाली है, जानिए एक्सपर्ट की राय

यूट्यूब चैनल देखें- https://youtube.com/GoldPriceTodayNews
ट्विटर पर फॉलों करें- https://twitter.com/today_gold
तुरंत अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हों- https://telegram.me/goldsilverprice
ईमेल पर सुझाव भेजें- goldkabhav@gmail.com