Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeJewellers TalentUPSC 2020 Stories: सराफा काराबोरी के बेटे कुमार केशव का यूपीएससी 2020...

UPSC 2020 Stories: सराफा काराबोरी के बेटे कुमार केशव का यूपीएससी 2020 में चयन, ऐसे पाई सफलता

UPSC 2020 Stories, कुमार केशव यूपीएससी: भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2020 में स्वर्णकार युवाओं ने धूम मचा दी है। एक के बाद सफलता की कहानी सामने आ रही है। यूपीएससी 2020 परीक्षा में स्वर्णकार समाज के बेटे कुमार केशव सिंह का चयन सिविस सेवा परीक्षा 2020 में हुआ है। उनकी 491 रैंक है।

केशव इटावा में लखना कस्बे के सराफा कारोबारी अजय कुमार सिंह के बेटे हैं। कुमार केशव के मुताबिक धैर्य रखकर अगर कड़ी मेहनत की जाए तो सफलता मिलती है। उन्होंने पीएच फॉर्मूला के जरिए ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की है। उन्होंने बताया कि पीएच फार्मूला में पी का मतलब पेंशेंस यानि धैर्य है और एच का मतलब हार्ड वर्क है।

केशव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लखना कस्बे से की। इसके बाद इंटरमिडिएट जनता कॉलेज बकेवर से फर्स्ट डिविजन में पास किया। उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली के हंसराज कॉलेज से की। इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की।

यूपीएससी 2020 में चयनित कुमार केशव अपने मित्रों और परिजनों के साथ

आप हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

कुमार केशव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अजय कुमार वर्मा, मां गौरी और अपने भाई कुमार कृष्णा को दिया। उनके भाई भारतीय सीमा शुल्क मुंबई में सुपरिटेंडेंट हैं। कुमार केशव के मुताबिक अगर युवाओं को सफलता पानी है तो लक्ष्य बनाकर तैयारी करनी चाहिए। इससे सफलता मिलती है।

कुमार केशव का स्वागत करते हुए।

इसके अलावा राष्ट्रीय कन्नोजिया सोनार महापरिवार के उड़ीसा प्रदेश अध्यक्ष अशोक बर्मन के बेटे अंकित बर्मन का चयन भी यूपीएससी परीक्षा में हुआ है। उनका चयन IPS के लिए हुआ है।

स्वर्णकार की बेटी शालू सोनी बनी आईएएस

स्वर्णकार समाज की एक बेटी शालू सोनी का चयन भी यूपीएससी में हुआ है। राधेश्याम सोनी की बेटी शालू सोनी को यूपीएससी में 379 रैंक मिली। शालू ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया।

आप हमारे ट्विटर अकाउंट से जुड़ सकते हैं।

शालू ने अपने शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, मड़ियाहू से पूरी की। इसके बाद उन्होंने श्रीनगर में एक कॉलेज से बीटेक किया। इसके बाद वो दिल्ली आ गई और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और कड़ी मेहनत कर सफलता पाई। (फोटो क्रेडिट: न्यूज स्टोरी में उपयोग किए गए फोटो सोशल मीडिया से लिए गए हैं।)

HUID और हॉलमार्किंग को लेकर हड़ताल, इस दिन बंद रहेंगे हॉलमार्किंग सेंटर

नोट: आप अगर रोजाना ये सोने, चांदी की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमारा व्हाट्सएप नंबर 8448469588 सेव कर अपने शहर का नाम लिखकर हमें व्हाट्सएप करें। आप अपने सुझाव goldkabhav@gmail.com पर भी ईमेल कर सकते हैं। स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देखें

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular