Wednesday, January 22, 2025
Google search engine
HomeJewellers NewsSanco gold share price: सेनको गोल्ड के शेयर की बंपर लिस्टिंग, जानिए...

Sanco gold share price: सेनको गोल्ड के शेयर की बंपर लिस्टिंग, जानिए निवेशकों को कितना फायदा हुआ

Sanco gold share, Sanco gold share price: कुछ दिनों पूर्व सेनको गोल्ड कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए आईपीओ लॉन्च किया था और अब कंपनी के निवेशकों को बंपर फायदा हुआ है क्योंकि कंपनी का शेयर 35 फ़ीसदी से अधिक प्रीमियम पर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ है।

सेनको गोल्ड के शेयर ने NSE पर आईपीओ से 35.6% अधिक याने की ₹430 प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुए जिससे कि कंपनी के निवेशक मालामाल हो गए हैं।

देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

दरअसल सेनको गोल्ड का शेयर (Sanco gold share) NSE ₹430 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। वहीं BSE पर ₹431 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। उस दिन पूर्व अपना आईपीओ लाने के दौरान कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹301 से ₹317 प्रति शेयर तय किया था और यह आईपीओ 4 से 6 जुलाई के बीच खुला हुआ था।

सदस्यता के आखरी दिन कंपनी के निवेशक को रिटेल और गैर संस्थागत निवेशक से इस आईपीओ को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। खुदरा निवेशक को 16.28 गुना क्यूआईबी को 190.56 गुना और एआईआई हिस्से को 68.44 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कुल 70.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

इस तरह पढ़ाई बीच में छोड़कर शंकर सेन ने खड़ी की सेनको गोल्ड कंपनी

वही कंपनी के आईपीओ में 270 करोड़ रुपए के शेयर फ्रेश इश्यू किए थे। इसके अलावा आईपीओ सब्सक्रिप्शन से पहले कंपनी ने 21 एंकर निवेशकों से 121.50 करोड़ रुपए जुटाए थे। शुक्रवार शाम को सेनको गोल्ड का शेयर NSE पर 6.35 फीसदी की गिरावट के साथ 402 रुपए पर बंद हुआ।

दिवाली तक सोने, चांदी का भाव कितना सस्ता होगा

ALERT: अगर आप सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर सुनार की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमें अपने शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular