Thursday, January 23, 2025
Google search engine
HomeJewellers NewsRaipur Sarafa: सर्राफा एसोसिएशन की पहल से रायपुर के सर्राफा बाजार में...

Raipur Sarafa: सर्राफा एसोसिएशन की पहल से रायपुर के सर्राफा बाजार में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, महापौर ने मानी मांग

Raipur Sarafa Association, Sarafa CCTV, Suresh Bhansali, Raipur News, रायपुर ज्वेलर्स: रायपुर शहर के सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शहर के महापौर एजाज ढेबर से मुलाकात कर सर्राफा व्यापार और व्यापारियों के हित के लिए कई विषयों पर चर्चा की।

इस मामले में सर्राफा व्यापारियों ने सर्राफा बाजार के आधुनिकीकरण को लेकर अपनी मांगों पर विस्तार से महापौर को अवगत कराया। महापौर ने सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सर्राफा व्यापारियों की मांगों पर स्वीकृति जताई है।

देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

सर्राफा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जितेंद्र गोलछा ने बताया कि महापौर से बुढ़ापारा धरना स्थल को पूर्ण रूप से स्थानांतरित करने और पूरे सर्राफा बाजार में आधुनिक कैमरे लगाए जाने, ट्रैफिक व्यवस्था उपलब्ध करवाने, गांधी चौक में मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था,साफ-सफाई, अंडरग्राउंड केबल, सिटी कोतवाली चेक में हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था, रात के समय में पूरे सर्राफा बाजार में लाइट की व्यवस्था आदि मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

जिसके बाद सर्राफा व्यापारियों की मांगों पर महापौर ने स्वीकृति प्रदान की है। पदाधिकारियों ने बताया कि कोतवाली चेक में हाई मास्ट लाइट लगाई गई है और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से पिंक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

सिर्फ 15 मिनट में ज्वेलर्स के यहां से 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी उड़ाई

इस काम में रायपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली, सचिव दीपचंद कोटड़िया, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा, हरीश डागा, सुनील सोनी (बीएल), सह सचिव प्रवीण मालू, दिलीप टाटिया, छत्तीसगढ़ सर्राफा के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, पूर्व सचिव मगेलाल मालू, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने सहयोग दिया।

इसके अलावा रायपुर सर्राफा के पूर्व अध्यक्ष अशोक गोलछा, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, भरत जैन, महावीर मालू, अशोक सोनी, वीनू गोलछा, सौरभ कोठारी, नानू भाई, रितेश पगारिया, पंकज कांकरिया, मनीष गुप्ता, विकास कानूगा, राजू कट्टा सहित सर्राफा एसोसिएशन के कई कार्यकारिणी सदस्यों ने भी इस पहल में योगदान दिया।

दिवाली 2023 तक सोने, चांदी का भाव कितना होगा

ALERT: अगर आप भी ज्वेलर्स हैं और भाव की खबरें अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो शहर का नाम लिखकर हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular