BIS Raid, Fake Hallmarking, illegal hallmarking: ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स गाजियाबाद की टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए शिकायत के आधार पर मैसेज श्री बालाजी लेजर कटिंग सराफा बाजार में छापा मारा है। फर्म बीआईएस में पंजीकृत हुए बिना अवैध हॉल मार्किंग कर रही थी।
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के संयुक्त निदेशक विक्रांत ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थी कि बालाजी लेजर कटिंग का मालिक धर्मेंद्र रस्तोगी अपने साथियों के साथ मिलकर सराफा बाजार में रुपयों के लालच में डाई कटिंग मशीन से मेटल के आभूषणों पर अवैध हॉलमार्क लगाने का काम करता है। जिस पर शिकायत सही पाई गई और छापेमारी अभियान चलाकर यहां पर मशीन को जब्त कर लिया है और कोर्ट में एक केस भी दायर कर दिया है।
देश के 60 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े
दरअसल धर्मेंद्र अपनी दुकान में कुछ महीने पहले की लेजर कटिंग की मशीन लेकर आया था। जिसमें चांदी और मेटल की कटिंग की जाती है। यहां पर कंप्यूटर की सहायता से फर्जी हॉलमार्क बनाया जा रहा था और बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र रस्तोगी 20 से ₹50 लेकर मेटल के आभूषणों पर अवैध हॉल मार्क लगा देता था।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में बगैर हॉलमार्क के जेवर लगातार धड़ल्ले से बिक रहे हैं। जबकि भारतीय मानक ब्यूरो के मानक के मुताबिक 1 जुलाई 2023 से पुराने हॉलमार्क के जेवर नहीं बिक सकते हैं। कई ज्वेलर्स ने बताया कि ग्राहक बिल नहीं मांगते हैं उनके द्वारा कहा जाता है कि बिना जीएसटी वाला बिल दे दीजिए।
बड़े शोरूम के कारोबारियों का कहना है कि छोटे दुकानदार ज्यादातर बिना हॉल मार्क के आभूषण ही बेचते हैं लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा 1 जुलाई से हॉलमार्क लागू करने के बाद ऐसे दुकानदारों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है।
यूट्यूब चैनल देखें- https://youtube.com/GoldPriceTodayNews
ट्विटर पर फॉलों करें- https://twitter.com/today_gold
तुरंत अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हों- https://telegram.me/goldsilverprice
ईमेल पर सुझाव भेजें- goldkabhav@gmail.com