Thursday, January 23, 2025
Google search engine
HomeGold PriceDiamond Smuggling: 50 लाख के 440 हीरे के साथ छत्तीसगढ़ में 2...

Diamond Smuggling: 50 लाख के 440 हीरे के साथ छत्तीसगढ़ में 2 तस्कर धरे गए

Diamond Smuggling: छत्तीसगढ़ में आजकल तस्करों की धरपकड़ बहुत जोरों पर है। हाल ही में एक ज्वेलर के यहां से 5000 किलो चांदी बरामद हुई थी और अब 50 लाख रुपए के 440 हीरों के साथ 2 तस्कर छत्तीसगढ़ में आने वाले गरियाबंद के फिंगेश्वर में गिरफ्तार किए गए हैं। कोरोना और लॉकडाउन के बाद भी सोने, चांदी और हीरे तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है।

यहां के थाना प्रभारी ने बताया कि फिंगेश्वर में बोरिद चौक की तरफ से एक सफेद होंडा एक्टिवा आ रही थी। इसको पुलिस ने जांच के लिए रोकने की कोशिश तो उस पर सवार लोग भागने लगे। इनको पुलिस ने घेरकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इन दोनों के बारे में पहले से ही खुफिया जानकारी थी। अब तक ये पता नहीं चला है कि ये हीरे कहां और किसके पास ले जाए जा रहे थे।

जब पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो वो हैरान रह गए। इन दोनों लोगों के पास से 50 लाख रुपए की कीमत के 440 हीरा पत्थर मिले। पुलिस ने इस मामले में उज्जवल चंद्रकार और सुभाष मंडल को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हीरा पत्थर के साथ 2 मोबाइल और एक्टिवा को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ माइनिंग एक्ट में मामला दर्ज किया है।

रोजाना सोने, चांदी के भाव पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें। आप हमारे फेसबुक ग्रुप से, टेलीग्राम ग्रुप) या ट्विटर पर जुड़ सकते हैं।

गरियाबंद के एसपी भोजराम पटेल ने पत्रिका अखबार को बताया कि जिले में तस्करों व अवैध गतिविधियों में शामिल रहने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में भी माइनिंग एक्ट, वन्यप्राणी अधिनियम, नारकोटिक्टस के अंतर्गत लगातार कार्रवाई की गई है। गरियाबंद में इससे पहले भी 7 केस में 672 हीरे जब्त किए गए हैं।

दूसरी तरफ 5000 किलो चांदी जब्त केस में ज्वेलर्स संचालक सहित 3 को जेल पर भेज दिया गया है। पत्रिका अखबार के मुताबिक डीआरआई ने सोना तस्करी मामले में राजनंदगांव के मोहिनी ज्वेलर्स के शांतिलाल बैद, सुशील जैन और चीकू को जेल भेज दिया है। 2 आरोपी रिमांड पर हैं।

स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देखें

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular