सोनभद्र सोना भंडार न्यूज, यूपी: ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ ये कहावत सोनभद्र में 3 हजार टन सोना मिलने की खबर पर सही बैठती है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 12 लाख करोड़ रुपए का 3 हजार टन सोना मिलने की खबर पूरे देश में आग की तरह फैल चुकी है। अब अधिकारी सोनभद्र में सोने के भंडार मिलने की बात से पलट गए हैं।
जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने शनिवार को कहा कि सोनभद्र में 3 हजार टन सोना नहीं निकला है। इस बात का दावा राज्य के खनन अधिकारी ने किया था।
जीएसआई के डायरेक्टर जनरल एम श्रीधर ने कहा कि ‘जीएसआई की तरफ से ऐसा आंकड़ा किसी ने नहीं दिया..जीएसआई ने सोनभद्र में सोने के इतने बड़े भंडार का अनुमान नहीं लगाया है।’
उन्होंने कहा कि सर्वे के बाद संबंधित राज्य को इसकी खबर दी जाती है। इस क्षेत्र में 1998-99 और 1999-2000 में सर्वे हुआ था। जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के डीजीएम को दे दी गई थी। यहां पढ़िए उनका पूरा बयान।
सोनभद्र के जिला खनन अधिकारी केके राय ने शुक्रवार को सोन पहाड़ी और हर्दी क्षेत्र में सोने के भंडार होने का दावा किया था। सोन पहाड़ी पर 2943.26 टन सोना और हर्दी ब्लॉक में 646.16 टन सोना होने की बात कही थी।
क्या सोने के भाव में अगले हफ्ते भी तूफानी तेजी रहेगी, यहां जानिए एक्सपर्ट की राय
श्रीधर ने इस दावे को ठुकराते हुआ कहा कि जीएसआई ने वहां पर 52806.25 टन अयस्क होने का अनुमान लगाया था। 1 टन अयस्क में से 3.03 ग्राम सोना निकलने की बात कही थी। इस हिसाब से सिर्फ 160 किलो सोना निकलने का दावा किया था ना कि 3350 टन जैसा की दावा किया गया है।
इस खबर के बाद पूरे देश में हलचल मच गई थी। यहां तक की खनिकर्म निदेशालय ने सोने की खान को नीलाम करने के आदेश तक जारी कर दिए थे। साथ ही 7 सदस्यों की कमेटी भी बना दी गई थी।
इसके साथ ही यहां यूरेनियम होने का भी दावा किया गया था। पूरे देश में सबसे ज्यादा सोने का उत्पादन कर्नाटक में होता है। अगर सोनभद्र में सच में सोना नहीं है तो इतनी बड़ी गलती कैसे हुई ये हैरानी की बात है।