Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeGold PriceMCX Gold Silver, सोना भाव आज 2019: क्या MCX पर चांदी आज...

MCX Gold Silver, सोना भाव आज 2019: क्या MCX पर चांदी आज 45000 रुपए पर आ जाएगी, जानिए एक्सपर्ट की राय

MCX Gold Silver, सोना भाव आज 2019: सोने और चांदी का भाव (Gold Silver Rate) आज सस्ता होने के संकेत हैं। नवरात्रि शुरू होने से हाजिर बाजारों में रौनक देखने को मिल सकती है। अधिकतर ज्वेलर्स अपनी खरीदारी कर चुके हैं।

अब उनके ऑर्डर किए माल की डिलीवरी शुरू हो गई है। ऐसे में ज्वेलर्स से अब सोने, चांदी की मांग कम होगी। सोमवार 30 सितंबर 2019 को सोने, चांदी के भाव कैसे रह सकते हैं आगे जानिए।

इस हफ्ते सबकी नजरें अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार पर रहेगी। बातचीत कितनी आगे बढ़ती है इस पर ही सोने और चांदी की चाल निर्भर करेगी। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपया और ईरान में चल रहे तनाव का असर भी पड़ेगा।

इंडिया निवेश में कमोडिटी के प्रमुख मनोज कुमार जैन के मुताबिक आज सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव देखने को मिल सकता है। इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1492 का लेवल टेस्ट कर सकता है। वहीं चांदी में 17.2 डॉलर का स्तर आ सकता है।

MCX पर सोने का वायदा 38000 का लेवल टेस्ट कर सकता है। अगर ये लेवल टूटा तो भाव 37800 रुपए तक नीचे में आ सकता है। ऊपर में 38330 पर रेसिसटेंस है। जैन ने कहा कि आज के सत्र में कीमतें 45000 का लेवल टेस्ट कर सकती है। अगर ये लेवल टूटा तो भाव 44800 रुपए तक नीचे आ सकता है। 45800 रुपए ऊपर में रेसिसटेंस रहेगा।

एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक MCX पर आज सोने, चांदी (MCX Gold Silver) के भाव में गिरावट की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने को 37850 रुपए पर बेचने की सलाह दी है।

इस पूरे हफ्ते सोने, चांदी का भाव कैसा रहेगा, यहां जानिए एक्सपर्ट की राय

इसके लिए 38000 रुपए का स्टॉप लॉस और 37550 रुपए का लक्ष्य दिया है। उन्होंने MCX पर चांदी (MCX Silver) को 45800 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 46100 रुपए का स्टॉपलॉस और 45000 रुपए का लक्ष्य दिया है।

आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकिंग में एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी ने भी बिकवाली की सलाह दी है। उनके मुताबिक MCX पर आज सोने, चांदी के भाव में गिरावट की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा 37770 रुपए पर बेचने की सलाह दी है।

गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।

इसके लिए 37850 रुपए का स्टॉप लॉस और 37600 रुपए का लक्ष्य दिया है। उन्होंने MCX पर चांदी को 45500 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 45670 रुपए का स्टॉपलॉस और 45100 रुपए का लक्ष्य दिया है।

दिवाली तक सोने, चांदी का भाव कितना रहेगा, यहां जानिए

सोमवार को इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 1496 डॉलर और चांदी का भाव 17.50 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। शुक्रवार को MCX पर सोने का भाव 59 रुपए की गिरावट के साथ 37735. रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी का भाव 915 रुपए की गिरावट के साथ 45465 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ।

नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular