सोना भाव आज 2019, MCX Gold Silver: सोने और चांदी का भाव आज तेज रहेगा या मंदा, जानिए बड़े एक्सपर्ट की राय

sone ka bhav Aaj ka 2020

सोना भाव आज 2019, MCX Gold Silver: दिवाली से पहले सोने, चांदी के भाव (Gold Silver Price) में उतार-चढ़ाव जारी है। हालांकि हाजिर बाजार में सोने का भाव पिछले 3 दिन से लगातार तेज हो रहा है। यहां जानिए आज 17 अक्टूबर 2019, गुरूवार को सोने, चांदी का भाव कैसा रह सकता है।

बुधवार को सोने, चांदी के रेट (Gold Silver Rate) में उतार-चढ़ाव रहा। रुपए में कमजोरी के कारण सुबह के सेशन में भाव में तेजी आ गई। इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट आने के कारण भाव एक बार फिर 1480 डॉलर के नीचे चले गए। चांदी का भाव 17.4 डॉलर प्रति ट्रॉय आउंस तक आ गया।

शाम के सेशन में अमेरिका में सीपीआई के कमजोर आंकड़ों के कारण डॉलर इंडेक्स गिर गया। इसके बाद फिर सोने, चांदी के रेट में रिकवरी आ गई। सीपीआई के आंकड़े निगेटिव -0.3 फीसदी आए जबकि एनालिस्टों को पॉजिटीव डेटा की उम्मीद थी।

इन कमजोर आंकड़ों ने एक बार फिर अमेरिका में ब्याज दरें घटने की उम्मीद बढ़ा दी है। इस पर फैसला फेडरल रिजर्व अगली बैठक में करेगा।

इंडिया निवेश में कमोडिटी के प्रमुख मनोज कुमार जैन के मुताबिक अमेरिका और चीन की ट्रेड डील के बाद भाव को और सपोर्ट मिलेगा। उनके मुताबिक आज भी सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव रहेगा।

नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।

उन्होंने कहा कि MCX पर सोना (MCX Gold) गुरूवार को 37900 से 38350 रुपए की रैंज में ट्रेड करेगा। वहीं चांदी का भाव (Silver Rate) 44700 रुपए से 45600 रुपए की रैंज में रहेगा।

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया ने सोने का वायदा 38000 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए उन्होंने 37850 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। उनके मुताबिक सोने का MCX पर भाव 38200 रुपए तक जा सकता है।

केडिया ने चांदी का दिसंबर वायदा 45000 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए उन्होंने 44750 का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। उनके मुताबिक चांदी का भाव 45500 रुपए तक जा सकता है।

बुधवार को दिल्ली में सोने का भाव 40 रुपए तेज होकर डेढ़ महीने की ऊंचाई 39610 रुपए पर पहुंच गया। वहीं चांदी का भाव 600 रुपए गिरकर 46500 रुपए हो गया।

गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।

लखनऊ में 22 कैरेट गोल्ड 38900 रुपए, 24 कैरेट 39500, 18 कैरेट 35550 रुपए प्रति 10 ग्राम तक बिका। वहीं चांदी का भाव 47600 रुपए प्रति किलो रहा।

बुधवार को चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोने का भाव 37000 रुपए और 18 कैरेट का भाव 30900 रुपए रहा। जीएसटी बिल के साथ चांदी 47300 रुपए प्रति किलो रही। वहीं गिन्नी का भाव 30800 रुपए रहा।

गुरूवार को सुबह इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 1489 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 17.38 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है।

बुधवार रात को MCX पर सोने का भाव 165 रुपए की तेजी के साथ 38201 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी का भाव 14 रुपए की तेजी के साथ 45240 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ।

नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।