Gold Price MCX: सोने, चांदी के भाव बुधवार को तेज रहे। MCX और हाजिर बाजार में भाव में तेजी रही। गुरूवार को सोने और चांदी के भाव कैसे रह सकते हैं इस पर जानिए देश के दिग्गज कमोडिटी एक्सपर्ट की राय।
रुपए में कमजोरी के कारण बुधवार को MCX पर सोने और चांदी के भाव में तेजी रही। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव सपाट बंद हुआ। सोने का रेट 1632 डॉलर के अहम स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी का भाव 17 डॉलर के ऊपर रहने में कामयाब रहा।
फेडरल रिजर्व के बाद बुधवार को बैंक ऑफ कनाडा ने भी ब्याज दरों में आधा फीसदी की कटौती कर दी। इंडिया निवेश में कमोडिटी के प्रमुख मनोज जैन के मुताबिक सोने और चांदी के भाव में आज उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। उनके मुताबिक दुनिया के केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरें घटाने के बाद निवेशकों की जोखिम लेने की क्षमता बढ़ गई है।
जैन के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1622 से1655 डॉलर की रैंज में रहेगा। वहीं चांदी का भाव 16.94 डॉलर से 17.44 डॉलर की रैंज में रहेगा। MCX पर सोने का भाव 43100 से 43800 की रैंज में रहेगा। MCX पर चांदी का वायदा भाव भी 46000 से 46800 रुपए की रैंज में रहेगा।
डॉलर के मुकाबले रुपया 17 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। भारत में कोरोना के केस बढ़ने के कारण शेयर बाजार में गिरावट आई जिसका दबाव करेंसी बाजार पर पड़ा। रुपए-डॉलर का वायदा 73.45 पर बंद हुआ।
जैन के मुताबिक आज रुपए में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि रुपया आज 73.20 से 73.75 की रैंज में ट्रेड कर सकता है। आज सुबह इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1639 डॉलर और चांदी 17.19 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी।
नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।
एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक MCX पर आज सोने, चांदी के भाव में तेजी की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 43400 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 43100 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।उन्होंने आज MCX पर सोने का 43900 रुपए का लक्ष्य दिया है।
गुप्ता ने MCX पर चांदी का मार्च वायदा 46400 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 46100 रुपए का स्टॉपलॉस और 47300 रुपए का लक्ष्य दिया है।
चंडीगढ़ सराफा एसोसिएशन के सूरज चौहान के मुताबिक गुरूवार (5 मार्च 2020) को सुबह दिल्ली में सोने का भाव जीएसटी के साथ 44380 रुपए प्रति 10 ग्राम खुला। 99.99 शुद्धता वाले सोने का भाव 44605 रुपए रहा। वहीं चांदी का भाव जीएसटी बिल के साथ 47650 रुपए खुला।
आज चंडीगढ़ में सुबह सोने का भाव भाव जीएसटी के साथ 44500 रुपए खुला। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 41600 रुपए और 18 कैरेट सोने का भाव 35200 रुपए खुला। चांदी का भाव 48200 रुपए खुला। वहीं गिन्नी का रेट 34200 रुपए रहा।
बुधवार को दिल्ली, मुंबई और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में सोने के हाजिर भाव में तेजी देखी गई। अधिकतर शहरों में सोने का भाव 1 दिन में 1 हजार रुपए तक तेज हो गया। एक साथ इतनी बड़ी तेजी ने ज्वेलर्स की मुश्किल बढ़ा दी है। ज्यादा तेजी के चलते ग्राहक कन्नी काट रहे हैं। बड़े शहरों में सोने, चांदी का भाव यहां जानिए।
बड़े शहरों में सोने, चांदी का भाव यहां देखिए
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।