Gold Price News: आज सोने और चांदी के भाव का मार्केट कैसा रह सकता है इस पर देश के बड़े कमोडिटी एक्सपर्ट से गोल्ड प्राइस टूडे ने चर्चा की है। यहां जानिए 26 मई 2020, मंगलवार को सोने और चांदी के भाव का हाल।
सोने और चांदी का भाव MCX पर सोमवार शाम को बड़ी गैप के साथ खुला। दोनों कीमती धातुओं में निचले स्तर से रिकवरी आई। सोने और चांदी में रिकवरी के पीछे जर्मनी के जीडीपी के आंकड़े और अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता तनाव प्रमुख है।
दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन के कई देशों में ट्रायल के चलते वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली। पृथ्वी फिनमार्ट में कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के डायरेक्टर मनोज जैन के मुताबिक 2 महीने के लॉकडाउन से कई देशों की इकोनॉमी बुरी तरह प्रभावित हुई है इससे वैश्विक मंदी की आशंका गहरा गई है।
इसी डर से सोने और चांदी को इंटरनेशनल मार्केट में सपोर्ट है। केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक इस हफ्ते सोने, चांदी में गिरावट की संभावना है। उन्होंने गिरावट पर सोने, चांदी में खरीद की सलाह दी है।
मनोज जैन के मुताबिक सोने का इंटरनेशनल वायदा भाव 1735 डॉलर के आसपास बंद हुआ। वहीं चांदी 17.70 के लेवल के आसपास सोमवार को रही। जैन ने कहा कि आज मंगलावर को सोने, चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव की संभावना है।
इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1722 डॉलर का लेवल होल्ड कर सकता है। वहीं चांदी 17.55 डॉलर के ऊपर बनी रह सकती है। MCX पर सोने का वायदा भाव 46600 रुपए और चांदी का भाव 47700 रुपए से ऊपर बना रह सकता है।
जैन ने गोल्ड प्राइस टूडे को बताया कि अगर सोने का भाव 1733 डॉलर के ऊपर बना रहा तो तो फिर 1745 से 1755 डॉलर तक जा सकता है। वहीं MCX पर भाव 47050 के ऊपर बने रहने पर 47250 से 47400 रुपए की तेजी दिखा सकते हैं।
चांदी का भाव अगर 17.70 डॉलर के ऊपर बना रहा तो तेजी में रेट 17.84 से 18 डॉलर तक जा सकते हैं। वहीं MCX पर भाव 48300 रुपए के ऊपर गए तो 48650 से 48900 रुपए का लेवल आ सकता है।
एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक MCX पर सोने, चांदी के भाव में तेजी की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने का जून वायदा 46800 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 46550 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव 47500 रुपए तक जा सकता है।
गुप्ता ने चांदी में भी खरीद की सलाह दी है। उनके मुताबिक MCX पर चांदी का मई वायदा 48000 रुपए पर खरीद सकते हैं। इसके लिए 47400 रुपए का स्टॉप लॉस है। आज चांदी का भाव 48800 रुपए पर जा सकता है।
इंटरनेशनल मार्केट में सुबह 7.30 बजे सोने का भाव 1733 डॉलर और चांदी का 17.42 डॉलर चल रहा है। MCX पर सोमवार शाम को सोने का भाव 56 रुपए मंदा होकर 47000 रुपए और चांदी का भाव 68 रुपए मंदा होकर 48270 रुपए रहा।
जानकारों के मुताबिक MCX और इंटरनेशनल मार्केट की चाल को देखते हुए आज सोने, चांदी के हाजिर भाव में ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है।
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।