Gold Price, सोने का भाव: सोना, चांदी इस हफ्ते सस्ता होगा या महंगा, यहां जानिए

mcx gold outlook

MCX Gold Price, सोने का भाव: अब धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म होने की तरफ है। धीरे-धीरे बाजार खुलेंगे इसके साथ ही सराफा मार्केट भी खुलने की उम्मीद है। यहां जानिए अगले हफ्ते सोने और चांदी के भाव (Gold, Silver Price)कैसे रह सकते हैं। 4 मई से कई जगह ग्रीन जोन में शर्तों के साथ लॉकडाउन भी खुलने वाला है।

कोरोना वायरस के कारण भारत में जनवरी से मार्च की तिमाही में सोने की मांग (Gold Demand) में 36 फीसदी की गिरावट देखी गई। तीन महीनों में भारत में सिर्फ 101.9 टन सोने की मांग रही। इसी तरह ज्वेलरी की मांग भी 41 फीसदी गिरकर 73.9 टन रह गई।

सोने, चांदी के कारोबारियों के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती कारीगरों की रहेगी। कई राज्यों से कारीगर अपने गृह राज्यों को लौट गए हैं। इनको वापस आने, सप्लाई चेन बनने और ग्राहकों के दुकान पर पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है।

सोने और चांदी के भाव में पिछले हफ्ते 2 फीसदी की गिरावट देखी गई। ये गिरावट इंटरनेशनल मार्केट और भारत के घरेलू बाजार MCX पर भी देखी गई।

अमेरिका और यूरोप से आ रहे खराब आंकड़े के कारण दोनों कीमती धातुओं में गिरावट आई। अमेरिका में कंज्यूमर कॉन्फीडेंस, रिचमंड मैन्युफैक्चिरंग इंडेक्स, बेरोजगारी के दावा और तिमाही विकास दर के आंकड़े अनुमान के मुताबिक नहीं रहें।

चीन पर नए टैरिफ लगाने के ट्रम्प के बयान के बाद निचले स्तरों से सोने के भाव में सपोर्ट देखा गया। सप्ताह के अंत में वैश्विक शेयर बाजारों में भी मुनाफावसूली देखी गई। कमोडिटी एक्सपर्ट मनोज जैन के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में सोने को 1692 डॉलर पर सपोर्ट है। वहीं चांदी को 14.80 डॉलर पर सपोर्ट है।

जैन ने कहा कि MCX पर सोने के वायदा को 45330 रुपए पर सपोर्ट है। वहीं चांदी के जुलाई वायदा को 41200 रुपए पर सपोर्ट है। जैन ने कहा कि अगले हफ्ते सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव की संभावना है।

उनके मुताबिक निचले लेवल से खरीदारी आ सकती है। जैन के मुताबिक सोने का भाव 45250 रुपए का लेवल होल्ड करेगा। अगर भाव 45800 रुपए के ऊपर गए तो 46300 का लेवल भी आ सकता है। अगर भाव 45250 रुपए के नीचे बने रहे तो गिरकर 44800 रुपए का लेवल भी आ सकता है।

नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।

जैन के मुताबिक चांदी का जुलाई वायदा 41200 रुपए का लेवल होल्ड कर सकता है। अगर भाव 41800 रुपए के ऊपर बना रहा तो तेजी में 42200 से 42770 तक भी जा सकता है। अगर भाव 41200 रुपए से नीचे रहा तो गिरकर 40500 तक आ सकता है।

एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक अगले हफ्ते सोने, चांदी के भाव में गिरावट की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने का वायदा 46000 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 47100 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने के लिए कहा है। उनके मुताबिक सोना गिरकर 44000 रुपए तक जा सकता है।

गुप्ता ने MCX पर चांदी वायदा 42500 पर बेचने की सलाह दी है। उनके मुताबिक इसके लिए 44000 का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए। चांदी का भाव गिरकर अगले हफ्ते 40000 रुपए तक आ सकती है।

आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स में रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक सप्ताह के दूसरे हिस्से में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। उन्होंने गिरावट पर खरीद की सलाह दी है।

उनके मुताबिक सोने को 45200 पर पहला सपोर्ट है। वहीं 44800 रुपए पर दूसरा सपोर्ट है। उनके मुताबिक उपर में MCX पर सोने को 45900 रुपए पर पहला और 46250 रुपए का रेसिसटेंस है।

केडिया एडवाइजरी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक अगले हफ्ते सोने, चांदी के भाव में गिरावट की संभावना है। उनके मुताबिक अगले हफ्ते भी सोने, चांदी में मुनाफावसूली जारी रहेगी।

MCX पर गुरूवार को सोने का वायदा भाव 650 रुपए तेज होकर 45556 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं चांदी का वायदा भाव 218 रुपए की तेजी के साथ 41207 रुपए पर बंद हुआ था। शुक्रवार को 1 मई महाराष्ट्र दिवस के कारण बाजार बंद था।

IBJA के मुताबिक 30 अप्रैल को 99.9 फीसदी वाले सोने का भाव 45733 रुपए, 99.5 फीसदी का 45550 रुपए और 91. 6 फीसदी का भाव 41891 रुपए रहा। चांदी का भाव 42200 रुपए रहा।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

This website uses cookies.