Thursday, January 23, 2025
Google search engine
HomeGold PriceGold Price News: सोने का भाव आज कैसा रहेगा, जानिए कमोडिटी एक्सपर्ट...

Gold Price News: सोने का भाव आज कैसा रहेगा, जानिए कमोडिटी एक्सपर्ट की सलाह

Gold Price Today, 22 carat gold price: सोने, चांदी के भाव (Gold Silver Price)बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे रह सकते हैं। यहां जानिए देश के बड़े कमोडिटी एक्सपर्ट आज 6 मई 2020 के लिए सोने, चांदी और MCX के लिए क्या सलाह दे रहे हैं।

सोने के भाव (Gold Price) में मंगलवार को इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट आई हालांकि बाद में अमेरिका के ट्रेड बैलेंस के आंकड़ों के बाद ये संभल गए। अमेरिका में ट्रेड बैलेंस निगेटिव 44.4 अरब डॉलर रहा। कॉमेक्स पर सोने का भाव वायदा भाव 1715 डॉलर तक चला गया था वहीं चांदी 15 डॉलर प्रति औंस तक आ गई थी।

मंगलवार को चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोने का भाव 47700 रुपए रहा। 22 कैरेट सोने का बिक्री भाव 43000 रुपए और 18 कैरेट का भाव 35800 रुपए रहा। चांदी का भाव 41500 रुपए रहा। जीएसटी बिल के साथ चांदी का भाव 42300 रुपए रहा।

IBJA के मंगलवार के बंद भाव (जीएसटी शामिल नहीं है)
Gold 999- Rs 45557/-
Gold 995- Rs 45375/-
Gold 916- Rs 41730/-
Gold 750- Rs 34168/-
Gold 585- Rs 26651/-

देहरादून में मंगलवार को सोने का भाव 47400 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी 43100 रुपए प्रति किलो रही। ये जानकारी देवभूमि सर्राफा एंव स्वर्णकार महासभा ने दी।

लखनऊ में आज कई जगह कुछ जरूरी सामान की दुकानें खुलेंगी पर लखनऊ सराफा ने स्पष्ट किया है कि सराफा बाजार नहीं खुलेगा। लखनऊ सराफा के प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि समस्त सराफा बाजार बंद रहेगा।

कमोडिटी एक्सपर्ट मनोज जैन के मुताबिक भारत में MCX पर सोने का वायदा भाव 45311 रुपए पर जाकर अपने रेसिसटेंस लेवल 45770 रुपए पर आ गया। चांदी का भाव भी 40951 रुपए से रिबाउंड होकर 41950 रुपए के स्तर पर पहुंच गया।

अमेरिका में शेयर बाजार में तेजी और डॉलर इंडेक्स में वापसी के कारण सोने, चांदी में ज्यादा तेजी नहीं आ पाई। कमोडिटी के एक्सपर्ट मनोज जैन के मुताबिक आज MCX पर सोने के भाव में उतार चढ़ाव रह सकता है।

उनके मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव को 1692 डॉलर पर सपोर्ट है। वहीं MCX पर भाव 45300 रुपए का सपोर्ट है। ऊपर में सोने का रेट 1722 डॉलर तक जा सकता है वहीं MCX पर 45920 रुपए का रेसिसटेंस है। उनके मुताबिक ऊपर या नीचे भाव कहीं भी जाता है तो उससे अगली दिशा मिलेगी।

जैन ने कहा कि चांदी को 14.80 डॉलर पर सपोर्ट है। MCX पर वायदा भाव को 41200 रुपए का सपोर्ट है। वहीं 15.2 डॉलर पर ऊपर तक जा सकता है। MCX पर भाव 42200 रुपए का लेवल दिखा सकता है। जैन के मुताबिक आज अमेरिका में आर्थिक आंकड़े आने से पहले सोने चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

केडिया एडवायजरी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक आज सोने के भाव में गिरावट आ सकती है। उन्होंने MCX पर सोने का जून वायदा 45950 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 46200 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने के लिए कहा है। उनके मुताबिक सोना 45700-45350 रुपए पर आ सकता है।

केडिया ने MCX पर चांदी का मई वायदा 41600 पर खरीदने की सलाह दी है। उनके मुताबिक इसके लिए 41250 का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए। केडिया ने कहा कि चांदी 41900-42400 रुपए तक आ सकती है। केडिया के मुताबिक आज डॉलर के मुकाबले रुपया 76-76.15 तक जा सकता है।

एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक आज MCX पर सोने, चांदी के भाव में गिरावट की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने का जून वायदा 46000 रुपए पर बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 46250 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने के लिए कहा है। उनके मुताबिक सोना गिरकर 45200 रुपए तक जा सकता है।

गुप्ता ने MCX पर चांदी का मई वायदा 42300 पर बेचने की सलाह दी है। उनके मुताबिक इसके लिए 42850 का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए। चांदी का भाव गिरकर 41200 रुपए तक आ सकता है।

बुधवार को सुबह में इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1704 डॉलर और चांदी का भाव 15.08 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। मंगलवार शाम को MCX पर सोने का भाव 30 रुपए की गिरावट के साथ 45777 रुपए और चांदी का भाव 671 रुपए की तेजी के साथ 41915 रुपए पर बंद हुआ।

नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular