MCX Gold, Silver: आज सोने चांदी के भाव में तूफानी तेजी के संकेत, जानिए कमोडिटी एक्सपर्ट की राय

gold price 27aug

MCX Gold Price: इंटरनेशनल लेवल पर सोने और चांदी के स्पॉट भाव में तूफानी तेजी चल रही है। जानकारों के मुताबिक इसको देखते हुए MCX और हाजिर बाजार में सोने और चांदी के रेट में तेजी के संकेत है। कमोडिटी एक्सपर्ट के मुताबिक आज एमसीएक्स पर सोने का भाव नए रिकॉर्ड बना सकता है। जानिए आज सोने और चांदी के भाव में कितनी तेजी आ सकती है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बयान दिया है कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल अगर इस्तीफा देते हैं तो वो उन्हें नहीं रोकेंगे। उन्होंने कहा कि वो जेरोम पॉवेल से खुश नहीं है।

दूसरी तरफ अमेरिका और चीन के बीच चल रहे तनाव के कारण भी सोने और चांदी (Gold Silver)में तेजी आ रही है। हालांकि पावेल ने ब्याज दरें घटाने के संकेत जेक्सन होल की बैठक के बाद दिए हैं।

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक अक्टूबर को सोने का वायदा 38700 रुपए पर खरीदना चाहिए। इसके लिए उन्होंने 38500 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। उनके मुताबिक सोने का MCX पर भाव 39100 रुपए तक जा सकता है।

नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।

केडिया ने चांदी का सितंबर वायदा 44500 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए उन्होंने 44200 का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। उनके मुताबिक चांदी का भाव 44900 रुपए तक जा सकता है।

एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने, चांदी में तेजी के संकेत हैं। गुप्ता ने MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा 38700 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 38500 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की राय दी है। उनके मुताबिक आज सोने का भाव 39300 रुपए तक आ सकता है।

सोने, चांदी के भाव में तेजी के 17 कारण जानिए

अनुज गुप्ता ने MCX पर चांदी का सितंबर वायदा 44500 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। गुप्ता के मुताबिक इसके लिए 44100 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाएं। उन्होंने कहा कि आज चांदी का भाव ऊपर में 45200 रुपए का लेवल छू सकता है।

आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकिंग में एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी ने MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा 38800 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 38700 का स्टापलॉस लगाने की सलाह दी है। उन्होंने आज सोने का लक्ष्य 39100 रुपए दिया है।

त्रिवेदी ने आज चांदी के लिए सितंबर वायदा 44500 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 44750 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। उनके मुताबिक आज चांदी का भाव ऊपर में 45100 रुपए प्रति किलो हो सकता है।

जानकारों के मुताबिक MCX और इंटरनेशनल लेवल पर सोने में तेजी का संकेत हाजिर बाजार पर भी पड़ेगा। आज हाजिर बाजार में सोने और चांदी के रेट में बड़ी तेजी की संभावना है।

इस हफ्ते सोना, चांदी कितने तक जाएगा, यहां क्लिक कर देखें

सोमवार को इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 1544 डॉलर और चांदी का भाव 17.66 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। शुक्रवार को MCX पर सोने का भाव 647 रुपए तेज होकर 38812 पर पहुंच गया। वहीं चांदी का भाव 685 रुपए तेज होकर 44581 रुपए पर पहुंच गया था।

22 कैरेट सोने का भाव यहां जानिए

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।