MCX Gold, Silver, सोना भाव आज 2019: सोने के भाव (Gold Price) ने इंटरनेशनल लेवल पर पिछले हफ्ते कॉमेक्स पर 1500 डॉलर का लेवल होल्ड किया। अगले हफ्ते मंगलवार 8 अक्टूबर को दशहरा भी है। अगले हफ्ते 7 से 11 अक्टूबर 2019 को सोने और चांदी का भाव (Gold Silver rate) कैसा रहेगा यहां जानिए।
अमेरिका में ब्याज दरें घटने की संभावना बढ़ रही हैं। इसी कारण सोने और चांदी में पिछले हफ्ते तेजी आई। इस हफ्ते जियो पॉलिटिकल टेंशन के कम होने और अमेरिका और चीन की बातचीत से सोने चांदी के भाव पर दबाव रह सकता है।
इंडिया निवेश में कमोडिटी के प्रमुख मनोज कुमार जैन के मुताबिक सोने का भाव 1484 से 1532 डॉलर की रैंज में रहेगा। वहीं MCX पर रैंज 37770 से 38600 रुपए के बीच रहेगी। किसी भी दिशा में लेवल ब्रेकआउट होने पर आगे का डायरेक्शन मिलेगा।
जैन के मुताबिक चांदी का भाव कॉमेक्स पर 17 डॉलर का लेवल होल्ड करेगा। अगले हफ्ते इसके 17 से 18 डॉलर के बीच रहने की संभावना है। MCX पर अगले हफ्ते चांदी का भाव 44700 से 46500 रुपए प्रति किलो के बीच रहेगा। लेवल ब्रेकआउट होने पर आगे का डायरेक्शन मिलेगा।
दिवाली तक सोने, चांदी का भाव कितना रहेगा, यहां जानिए
केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक सोने चांदी का भाव अगले हफ्ते मजबूत रह सकता है। सोना 38700 रुपए और चांदी 46500 रुपए का लेवल टेस्ट कर सकती है।
आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकिंग में एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक अगले हफ्ते दशहरा होने के कारण हफ्ता छोटा होगा। उनके मुताबिक सोने का भाव तेज रहेगा। इसके पीछे यूरो जोन में पॉलिटिकल रिस्क और अमेरिका में आर्थिक आंकड़े हैं।
जिस कारण से ब्याज दरों में महीने के अंत में कटौती के संकेत हैं। ट्रंप प्रशासन ने यूरोप की कुछ चीजों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है। जिसका असर भी हुआ है।
अगले बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आखिरी बैठक के मिनट्स जारी होंगे। गुरूवार को अमेरिकी सीपीआई के आंकड़े भी आएंगे। त्रिवेदी के मुताबिक कुल मिलाकर सकारात्मक संकेत हैं।
नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।
एंजेल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक अगले हफ्ते सोने, चांदी में आज तेजी की संभावना है। उन्होंने MCX पर सोने को 38200 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 37900 रुपए का स्टॉप लॉस और 38800 रुपए का लक्ष्य दिया है।
सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग पर बड़ा फैसला, यहां जानिए
उन्होंने MCX पर चांदी को 45200 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 44400 रुपए का स्टॉपलॉस और 47000 रुपए का लक्ष्य दिया है।
शुक्रवार को इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 1505 डॉलर और चांदी का भाव 17.5 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ है। गुरूवार को MCX पर सोना 88 रुपए की गिरावट के साथ 38315 पर बंद हुआ। वहीं चांदी 239 रुपए की गिरावट के साथ 45400 रुपए पर बंद हुई।
गोल्ड, सिल्वर के ताजा भाव और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।