Gold Smuggling Kolkata: 360 किलो सोने की तस्करी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कीमत 108 करोड़ रुपए

gold price today 29 june 2020

Gold Smuggling Kolkata: कोलकाता में बड़े गोल्ड स्मगलिंग रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। यहां चाचा-भतीजा मिलकर कॉर्पोरेट स्टाइल में सोने की तस्करी करते थे। इन लोगों ने फाइनेंस के लिए अलग और सोना ले जाने के लिए अलग-अलग लोगों को नौकरी दे रखी थी। ये कैसे पकड़े गए पूरी कहानी आगे पढ़ें।

DRI के बयान के मुताबिक रविवार को सिलिगुड़ी से कोलकाता एक निजी बस जा रही थी। इस बस को डीआरआई वालों ने धानाकनी टोल प्लाजा पर सुबह 9 बजे रोका। जब बस में बैठे लोगों की तलाशी ली गई तो एक व्यक्ति के पास से 8 किलो सोना बरामद हुआ।

इस व्यक्ति के पास से 24 हजार रुपए भी मिले। बस में से 74 किलो चांदी और 3 किलो गांजा भी बरामद हुआ। इनके पास से जो सोना मिला उस पर चीन के निशान लगे हुए थे। इन सबकी कीमत 3.31 करोड़ रुपए है।

बयान में कहा गया कि ये सोना भूटान से लाया जा रहा था और इसकी डिलीवरी कोलकाता में होनी थी। बरामद 73.86 किलो चांदी की ज्वेलरी की कीमत 59 लाख रुपए है। डीआरआई ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये ज्वेलरी भारत में बैंकाक से बगडोगरा एयरपोर्ट पर लाई गई थी। जो कि अवैध है।

जब बस की और तलाशी ली गई तो उसमें 3 किलो गांजा भी मिला। जिस पर किसी ने दावा नहीं किया। डीआरआई के बयान के मुताबिक पूछताछ के दौरान एक आदमी ने बताया कि उसने भूटान से 8 किलो सोना खरीदने की व्यवस्था की थी।

ये आदमी 6 हजार प्रति किलो में सोना लाने के लिए तैयार हुआ था। प्रति किलो सोने में उसको 50 हजार रुपए का मुनाफा मिलना था। इसके अलावा 3 अन्य लोगों के पास से कंगन, अंगूठी, कान की बाली, झुमके और गले का हार बरामद हुआ इसकी कीमत 59 लाख रुपए है।

इस मामले में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाद में पूछताछ करने पर 2 लोग और गिरफ्तार हुए। ये दोनों चाचा भतीजा हैं। डीआरआई के मुताबिक दोनों ने मिलकर 5 साल में 360 किलो सोने की तस्करी की जिसकी कीमत 108 करोड़ रुपए है।

दोनों बहुत सफाई से कॉर्पोरेट स्टाइल में तस्करी करते थे। इन्होंने स्मगलिंग ऑर्गेनाइजेशन बना रखी थी। जिसमें अलग-अलग वर्टिकल थे। जैसे फाइनेंस और मैनपावर (एचआर)। मैनपावर मतलब सोने के कैरियर। इस कारण ये 5 साल से DRI की निगाहों से बचे हुए थे।

भारत में तस्करी का सोना बांग्लादेश, बर्मा और भूटान के जरिए आता है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम के एरिया से पिछले वित्तवर्ष में DRI ने 46 केस में 464 किलो तस्करी का सोना पकड़ा। ये सोना बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल, भूटान और चीन से लाया गया था।

इसकी कीमत 145.6 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस साल पिछले 3 महीने में में डीआरआई ने 49.81 किलो तस्करी का सोना जब्त किया है। इसमें रविवार को पकड़ा गया सोना भी शामिल है।

नोट: आप अगर रोजाना सोने, चांदी की न्यूज अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो हमारा व्हाट्सएप नंबर 8448469588 सेव कर हमें व्हाट्सएप पर अपना और शहर का पर नाम लिखकर भेजें। आप अपने शहर का सोने के भाव भी इस नंबर पर दे सकते हैं। अपने सुझाव goldkabhav@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।