Swarnakala Board: मध्यप्रदेश में बनेगा देश का पहला स्वर्णकला बोर्ड, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोनी महापंचायत में किया बड़ा एलान

Swarnakala Board Madhya Pradesh

Swarnakala Board, MP Swarnakala Board Gun License: मध्यप्रदेश से सोनी समाज, स्वर्णकार और ज्वेलर्स के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश में स्वर्णकार समाज को बड़ी जीत मिली है। मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित सोनी महापंचायत में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वर्णकारों की 3 बड़ी मांगे मान ली है। यहां जानिए मुख्यमंत्री ने स्वर्णकार समाज के लिए कौन से बड़े एलान किए।

मध्यप्रदेश के भोपाल में हाल ही में सोनी महापंचायत (Soni Mahapanchayat) का आयोजन हुआ था। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसमें स्वर्णकारों और सोनी समाज को लेकर कई बड़े एलान किए। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री निवास पर हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ज्वेलर्स और स्वर्णकार मौजूद थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोनी समाज की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति को बनाए रखने में सोनी समाज ने अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि सोनी समाज अपनी कला के लिए जाना जाता है।

देश के 57 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्वर्णकार समाज की कला आगे बढ़ती रहे इसके लिए मध्यप्रदेश में स्वर्णकला बोर्ड का गठन होगा। इसमें एक अध्यक्ष और 4 सदस्य रहेंगे। स्वर्णकला बोर्ड में कुल 5 लोग होंगे। मुख्यमंत्री ने समाज के सभी लोगों को मिलकर अध्यक्ष चुनने के लिए कहा है। देश के पहले स्वर्णकला बोर्ड के गठन के आदेश एक हफ्ते के अंदर जारी हो जायेंगे।

स्वर्णकार समाज लंबे अरसे से प्रदेश स्तर पर स्वर्णकला बोर्ड के गठन की मांग कर रहा था। स्वर्णकला बोर्ड के जरिए सोनी समाज की कला को संरक्षित करने में मदद मिलेगी। युवा पीढ़ी इससे आसानी से जुड़ेगी। मुख्यमंत्री ने भोपाल में अपने निवास पर आयोजित सोनी महापंचायत में स्वर्णकार समाज को बड़े धैर्य से सुना।

सोनी महापंचायत में शामिल स्वर्णकार समाज।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बांग्लादेश से कोई आ जाए और हमारे व्यवसाय पर डाका डाले ये स्वीकार्य नहीं है। उस पर कार्यवाई होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि धारा 411 और 412 पर वे केंद्र सरकार से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि ज्वेलर्स को पुलिस अनावश्यक परेशान ना करे इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाएगी।

नोट: सोने, चांदी के भाव और सुनार ज्वेलर्स की न्यूज के लिए हमें अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

ज्वेलर्स के लिए सिक्योरिटी एक बड़ा मुद्दा है और उनको बंदूक के लाइसेंस मिलने में बहुत दिक्कत आती है। इस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्वेलर्स को उतारतापूर्वक बंदूक के लाइसेंस दिए जाएंगे। इसके लिए स्वर्णकला बोर्ड बनने के बाद जो सुझाव आएंगे उसके हिसाब से व्यवस्था की जाएगी।

सोना महापंचायत में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत करते हुए।

चौहान ने कहा कि सोनी समाज के आराध्य देव महाराज अजमीढ़देवजी की मूर्ति भोपाल में स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोनी समाज की कला जीवित रहे और इससे रोजगार मिले, इसके लिए लगातार प्रयास करूंगा। इसलिए स्वर्णकार समाज के लोगों की ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही ट्रेनिंग लेने वालों को 8 हजार रुपए मानदेय भी मिलेगा।

कार्यक्रम में मौजूद राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि ‘प्रदेश में सोनी समाज बहुत प्रभावशाली समाज है। इसके बगैर विवाह का संस्कार नहीं होता। मनुष्यों और मातृशक्ति को सजाने का कार्य हमारा समाज करता है।’

सोनी महापंचायत में शामिल लोग।

मथुरा-अखिल भारतीय स्वर्णकार जनजागृति एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुजीत वर्मा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शीघ्र ही मध्यप्रदेश में स्वर्ण कला बोर्ड के गठन किए जाने की घोषणा किए जाने पर हर्ष जताया है।

सोनी महापंचायत में विधायक रामपाल सिंह, बीडीए के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी, पूर्व विधायक बद्रीनाथ सोनी सहित स्वर्णकार समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रारंभ में पुष्प-वर्षा कर सोनी समाज के लोगों का स्वागत तथा सोनी समाज की नौ कन्याओं का पूजन किया।