Gold Price Lucknow: लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव 39000 रु के करीब, दिल्ली में भी तेजी

Gold News

Gold Price Lucknow: सोने का भाव हर दिन नई ऊंचाई छू रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तो सोने का भाव (Gold Price) 39000 रुपए के करीब पहुंच गया है। 10 अगस्त शनिवार को लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव 200 रुपए तेज होकर 38800 रुपए हो गया। लखनऊ में चांदी का भाव (Silver Price) 45200 रुपए प्रति किलो हो गया है।

वहीं दिल्ली में सोने का भाव 90 रुपए तेज होकर 38420 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। दिल्ली में चांदी का भाव 140 रुपए तेज होकर 44150 रुपए हो गया। दिल्ली में शुक्रवार को सोने का भाव कम हुआ था इस कारण से ज्वेलर्स ने खरीद की और शनिवार को भाव में तेजी दर्ज की गई।

इंदौर में सोने, चांदी के भाव में हल्की तेजी दर्ज की गई। इंदौर में शनिवार को सोने का भाव 20 रुपए तेज रहा वहीं चांदी के भाव में 75 रुपए की तेजी रही। सोने के भाव में पिछले पूरे हफ्ते तेजी का दौर रहा।

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1496 डॉलर पर वहीं चांदी का भाव 16.93 डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को MCX पर सोने का भाव 224 रुपए तेज होकर 37981 पर पहुंच गया। वहीं चांदी का भाव 253 रुपए तेज होकर 43320 रुपए पर पहुंच गया।

शहरसोना 22K (भाव रुपए में)चांदी (भाव रुपए में)
दिल्ली (Gold Price Delhi) 38,420 (24 कैरेट) 44,150
मुंबई (Gold Price Mumbai) 37140 (24 कैरेट) 43100 (जीएसटी अलग)
चेन्नई (Gold Price Chennai) 35,820 47,300
लखनऊ (Gold Price Lucknow) 38800 (24 कैरेट)
38200
45200
चंडीगढ़ (Gold Price Chandigarh) 38200
35600
44200 (जीएसटी बिल के साथ )
वाराणसी (Gold Price Varanasi) 42450 36350
जिंद (Gold Price Jind) 34675 (जेवर) 44500
सीधी (Gold Price Sidhi) 36500 43000
कासगंज (Gold Price Kasganj) 36500 42600
इंदौर (Gold Price Indore) 36470 42100

आज शनिवार होने के कारण MCX और इंटरनेशनल मार्केट बंद है। ये भाव अलग-अलग ज्वेलर्स ले लिए गए हैं। आपके शहर में हर दुकान पर भाव में अंतर आ सकता है।

नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।