Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeJewellers NewsKundan Group, Kundan Gold Refinery: कुंदन केयर प्रोडक्ट्स अब एमसीएक्स पर करेगी...

Kundan Group, Kundan Gold Refinery: कुंदन केयर प्रोडक्ट्स अब एमसीएक्स पर करेगी सोने की डिलीवरी

Kundan Gold Refinery, कुंदन रिफाइनरी: भारत की सबसे बड़ी सोने की भारतीय रिफाइनरी में से एक कुंदन केयर प्रोडक्ट्स अब MCX पर सोने के बार की फिजिकल डिलीवरी करेगी। इसके लिए कंपनी MCX पर इंपैनल हो गई है।

इसके बाद कुंदन ग्रुप की रिफाइनरी में रिफाइन हुए सोने के बार भी इंटरनेशनल ब्रांड की तरह MCX पर सोने के 100 ग्राम मिनी कॉन्ट्रैक्ट भी डिलीवरी के लिए स्वीकार किए जाएंगे। इससे पहले लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) के मंजूर किए गए गोल्ड बार की ही एक्सचेंज पर डिलीवरी होती थी। एक भारतीय कंपनी के लिए ये बड़ी उपलब्धि है।

भारत में कई रिफाइनरी विश्वस्तरीय मानकों के हिसाब से काम कर रही हैं। इनके बनाए गोल्ड के बार को डिलीवरी के लिए शामिल करने की मांग लंबे समय से हो रही थी। MCX ने भारतीय प्रोडक्ट को मान्यता देकर सही कदम उठाया है।

रोजाना सोने, चांदी के भाव पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें। आप हमारे फेसबुक ग्रुप (लिंक) से, टेलीग्राम ग्रुप (लिंक) या ट्विटर (लिंक) पर जुड़ सकते हैं।

कुंदन ग्रुप के डायरेक्टर विदित गर्ग ने कहा कि MCX ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ये कदम उठाया है। इससे इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के प्रोडक्ट बना रही भारतीय रिफाईनरी को बढ़ावा मिलेगा। इससे भारतीयों में भारत के बाने सोने के बार पर भरोसा बढ़ेगा।

गर्ग ने ये कहा कि MCX का ये कदम भारत में रिफाइनिंग करने वाले रिफाइनर्स के लिए महत्वपूर्ण है। MCX के बुलियन प्रमुख शिवांशु मेहता ने कहा कि यह कदम देश में संगठित बुलियन व्यापार की बढ़ोतरी में सहायक होगा और पारदर्शिता भी बढ़ेगी। मेहता के मुताबिक रिफाइनर्स को कड़े फाइनेंशियल और टेक्निकल ऑडिट के बाद चुना गया है। आगे और भी रिफाइनरी जुड़ेंगी।

फिलहाल लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन के मंजूर किए गए गोल्ड बार ही एक्सचेंज पर डिलीवर किए जाते हैं। शुरूआत में 100 ग्राम के गोल्ड डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की डिलीवरी होगी।

कुंदन ग्रुप भारत की सबसे बड़ी सोने की रिफाइनरी में से एक को चलाता है। इसका टर्नओवर 15000 करोड़ रुपए का है। ये ग्रुप 20 साल से कीमती धातुओं के कारोबार में है।

2021 में सोने, चांदी का भाव कैसा रहेगा

स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देखें

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular